Rewa news, चुनाव प्रचार के बीच रीवा कांग्रेस प्रत्याशी नीलम मिश्रा के पति अभय मिश्रा की तबीयत बिगड़ी अस्पताल में कराए गए भर्ती।
रीवा। जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव के मतदान की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे कांग्रेस ,भाजपा और बसपा तीनों दलों प्रचार अभियान चरम पर पहुंच गया है लोकसभा चुनाव में इस बार देखा जा रहा है कि भाजपा को कांग्रेस प्रत्याशी नीलम अभय मिश्रा द्वारा कड़ी टक्कर दी जा रही है प्रचार अभियान में कहीं भी कांग्रेस बीजेपी से पीछे नहीं है इसकी मुख्य वजह सेमरिया विधायक अभय मिश्रा के चुनाव लड़ने का उनका तरीका है अभय मिश्रा के बारे में कहा जाता है कि राजनीति में उनकी मौजूदगी सफलता की कुंजी मानी जाती है लेकिन चुनाव प्रचार के बीच आज अचानक अभय मिश्रा की तबियत खराब हो गई उनके शुभचिंतकों ने उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया है जहां डॉक्टरों की देखरेख में उपचार जारी है।
बताया गया है कि उनका शुगर लेवल 600 पहुंच गया है खून की कमी है इसके साथ ही टाइफाइड जैसे लक्षण बताए गए हैं
ऐसे में अगर अभय मिश्रा शीघ्र स्वस्थ नहीं होती तो रीवा लोकसभा चुनाव में सभी जगह उनके पहुंचने की उनकी इच्छा अधूरी रह सकती है हालांकि कांग्रेस प्रत्याशी नीलम मिश्रा लगातार रात दिन चुनाव प्रचार में जुटी हुई है लोगों ने बताया कि उनके पति की तबीयत खराब थी बावजूद इसके उन्होंने त्योथर क्षेत्र जाकर बोरवेल में गिरे मासूम बालक के परिजनों से मुलाकात कार ढाढस बंधवाया है और मासूम मयंक के सकुशल बोरवेल से निकाले जाने की प्रार्थना की है इधर उनके पति विधायक अभय मिश्रा को उनके लोगों द्वारा रीवा संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया है।
इस दौरान मीडिया कर्मियों ने अभय मिश्रा से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की तो उन्होंने कहा कि मुझे अपने स्वास्थ्य की चिंता नहीं है मेरे लिए मेरा राजनीतिक युद्ध जीतना जरूरी है मुझे लोगों ने अस्पताल में भर्ती करा दिया है मुझे चुनाव प्रचार में जाने नहीं दिया जा रहा मैने डॉक्टरों को लिखकर भी दे दिया है कि मुझे जाने दिया जाए फिर भी मेरे लोगों ने मुझे भर्ती कर रखा है उन्होंने कहा कि अगर मुझे मरना ही है तो मैं अस्पताल के बिस्तर में नहीं युद्ध के मैदान में मरना चाहूंगा इसका सीधा मतलब है कि उनको अपने स्वास्थ से अधिक चुनाव प्रचार की चिंता है इस बीच अभय मिश्रा को चाहने वालों की भीड़ अस्पताल में बढ़ रही है लोगों को जैसे ही खबर लग रही है अस्पताल पहुंचकर उनके कुशल छेम जानने पहुंच रहे हैं।