- Advertisement -

- Advertisement -

Rewa news, सदैव हिन्दू विरोधी रही है कांग्रेस पार्टी, गठबंधन के नेता सनातन धर्म की डेंगू और मलेरिया से करते हैं तुलना : जेपी नड्डा।

- Advertisement -

सदैव हिन्दू विरोधी रही है कांग्रेस पार्टी, गठबंधन के नेता सनातन धर्म की डेंगू और मलेरिया से करते हैं तुलना : जेपी नड्डा।

रीवा लोकसभा प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा के समर्थन में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगतप्रकाश नड्डा ने विशाल चुनावी सभा को किया संबोधित।

रीवा। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एक दिवसीय दौरे में रीवा पहुंचे, एस ए एफ ग्राउंड में आयोजित जनसभा में भाजपा लोकसभा प्रत्याशी व सांसद जनार्दन मिश्रा के लिए वोट मांगे
जनसभा को सम्बोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से हिन्दू विरोधी रही है, सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने तो भगवान राम के अस्तित्व पर भी सवाल उठाये थे तो वहीं डीएमके पार्टी के एक नेता ने तो सनातन धर्म की तुलना डेंगू और मलेरिया से कर डाली है श्री नड्डा ने कहा कि हम बहुत ही सौभाग्यशाली हैं और उस पार्टी के सदस्य हैं जिस पार्टी के नेता यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं, मोदी जी ने राजनीति की परिभाषा और संस्कृति को पूरी तरह बदल दी, ये चुनाव सिर्फ हमारे प्रत्याशियों को जिताने का चुनाव नहीं है बल्कि यह चुनाव हमारे प्रत्याशियों के माध्यम से विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने का चुनाव है और इसीलिए हमें एक मजबूत, स्थिर और निर्णायक सरकार चाहिए, जनता ने 2019 में ईवीएम का बटन दबाकर एक बहुत महत्वपूर्ण फैसला किया था जिससे कि एक स्थिर सरकार बनी और स्थिर सरकार से यह फर्क आया कि जो हम 1951 से नारा लगाते थे कि एक देश में दो निशान, दो विधान और दो प्रधान नहीं चलेंगे और उसे 6 अगस्त 2019 को संसद में आपके द्वारा चुने गए भाजपा के इन्हीं सांसदों ने धारा 370 को धाराशायी कर दिया, श्री नड्डा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने 1989 में पालमपुर में राम मंदिर का रास्ता प्रशस्त करने का प्रण लिया था, 22 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के करकमलों द्वारा 10 दिन के कठिन अनुष्ठान के बाद अयोध्या में भव्य राम मंदिर के अंदर प्रभु श्री राम की प्राण-प्रतिष्ठा की गई,
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजनीति की परिभाषा बदल दी है और आज विकसित भारत के संकल्प के साथ पूरा देश आगे बढ़ रहा है, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत, जापान और ब्रिटेन जैसे देशों को पछाड़कर 10वें नंबर की अर्थव्यवस्था से 5वें नंबर की अर्थव्यवस्था बन चुका है, आगामी 2 वर्षों के अंदर भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा, इस्पात के उत्पादन में हम चौथे से दूसरे नंबर पर पहुंच गए, 97 प्रतिशत मोबाइल आज भारत में बन रहें हैं, आटोमोबाइल मार्केट में हम तीसरे स्थान पर पहुंच चुके हैं, आज भारत में सबसे सस्ती और असरदार दवाइयां बन रही हैं, पेट्रो केमिकल्स में निर्यात 106 प्रतिशत बढ़ गया है, 10 वर्ष पूर्व भारत में खिलौने और दिवाली की मूर्तियां चीन से आती थी लेकिन आज खिलौनों के निर्माण में भारत तीसरे स्थान पर आ गया है, आज भारत में हर किसी के हाथ में “मेड इन इंडिया” लिखे हुए मोबाईल हैं,।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आज विकास की दृष्टि से भारत ने एक लंबी छलांग लगाई है, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पिछले एक दशक में गांव, गरीब, वंचित, दलित, महिला, शोषित, युवा, और किसानों के सशक्तिकरण पर जोर दिया गया है, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 80 करोड़ जनता को 5 किलो गेंहू या चावल और 1 किलो दाल निःशुल्क दी जा रही है, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आज भारत में 25 करोड़ से अधिक जनता गरीबी रेखा के ऊपर आ गई है, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत ₹6000 रुपये प्रति वर्ष किसानों को दिए जा रहे हैं, जिसमें लगभग 80 लाख किसान मध्यप्रदेश से हैं, उज्जवला योजना के माध्यम से 82 लाख गैस कनेक्शन दिए गए और जल जीवन मिशन से लगभग 55 लाख घरों में नल से जल की सुविधा पहुंचाई गई, मोदी सरकार ने स्वच्छता अभियान के अंतर्गत 12 करोड़ शौचालय बनवाकर सम्मान देने का कार्य किया है,।

श्री नड्डा ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि दस वर्षों पूर्व भारत में वोट बैंक की राजनीति थी, आज देश में विकासवाद का चुनाव होता है, भारतीय जनता पार्टी की सरकार रिपोर्ट कार्ड की सरकार है, हर चुनाव में लुभावने वादे करना और चुनाव के बाद वादों को भुला देना कांग्रेस की रीति-नीति रही है, कांग्रेस की सरकार गांव के लिए सड़क बनाने का वादा करके चूना से मार्ग बना देते थे, चुनाव समाप्त होते ही बारिश में चूना धुल जाता था और जनता को पांच साल का चूना लग जाता था, भारतीय जनता पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में कहा है कि आयुष्मान भारत योजना के तहत 70 वर्ष की आयु से अधिक व्यक्ति और किन्नर समाज को भी स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा। लाड़ली लक्ष्मी योजना के माध्यम से महिलाओं का सशक्तिकरण किया गया है, इसके तहत 13 लाख से अधिक बहनें उच्च शिक्षा प्राप्त कर रही हैं। 1 लाख 75 हजार से अधिक ग्राम पंचायतों को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ा गया है। मध्य प्रदेश में 14 मेडिकल कॉलेज बनवाए गए हैं और ग्वालियर में पेट्रो केमिकल इंजीनियरिंग कॉलेज शुरू हो रहा है। जब कोरोनाकाल में हर कोई अपने घरों में छुपकर बैठा था, तब भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता जनता की सेवा में लगा था। कांग्रेस पार्टी सदैव हिन्दू विरोधी रही है। सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने भगवान श्री राम के अस्तित्व पर सवाल उठाया था और डीएमके के एक नेता ने सनातन धर्म की तुलना डेंगू और मलेरिया से की थी।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने घमंडिया गठबंधन पर प्रहार करते हुए कहा कि विपक्षी गठबंधन परिवारवादियों और भ्रष्टचरियों का जमावड़ा है। एक तरफ प्रधानमंत्री जी का संकल्प भ्रष्टाचार हटाना है, वहीं दूसरी तरफ इंडी गठबंधन का उद्देश्य भ्रष्टाचार को बचाना है, कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में बोफोर्स घोटाला, अगस्ता घोटाला, पनडुब्बी, कोयला, हेलिकाप्टर, 2जी, 3जी सहित कई घोटाले किए। श्री जगत प्रकाश नड्डा जी ने कहा कि आप पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और सत्येंद्र जैन जेल में हैं, राहुल गांधी, सोनिया गांधी, लालू यादव बेल पर बाहर हैं, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव और केजरीवाल के खिलाफ केस चल रहे हैं। यह सभी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। विपक्षी गठबंधन का एक ही एजेंडा है, परिवार बचाओ और भ्रष्टाचार के आरोपों से बचने के लिए गठबंधन बनाओ। इंडी अलायंस के सारे नेता या तो बेल पर हैं, या जेल में हैं। एक तरफ माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है और दूसरी तरफ विपक्षी दल गरीबों के हक को छीनकर अपने परिवारों को पाल रहे हैं। श्री जगत प्रकाश नड्डा ने रीवा की जनता से लोकसभा प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा को विजयी बनाने और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की अपील की है।

हनुमान जी का जीवन सेवा भाव सिखाता है: डॉ मोहन यादव।

- Advertisement -

रीवा के एसएएएफ ग्राउण्ड में भाजपा प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा के पक्ष में सभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि हनुमान जी इस धरती पर अष्ट चिरंजीवियों में से एक हैं, उनका जीवन पराक्रम, पुरुषार्थ, बल, बुद्धि, ज्ञान से परिपूर्ण है। इतना होने के बाद भी उतनी ही विनम्रता और सेवा की भावना भी है। ये हमें मानव जीवन का सच्चे अर्थों में अपना संस्कार बताती है। उनका जीवन हमको सेवाभाव की सीख देता है। हनुमान जी कहते हैं कि मेरी पूजा और मेरे दर्शन करने आओ, इसके पहले श्रीराम जी को विराजित कर दो तो अपने आप आशीर्वाद मिल जाएगा। अगर रामायण में से हनुमानजी को एक तरफ कर लो तो लगता है रामायण अधूरी हो जाएगी और हनुमानजी के बिना ऐसा लगता है श्रीराम अधूरे हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश की जनता के आशीर्वाद से भाजपा प्रदेश में प्रचंड बहुमत के साथ 163 सीटें जीतकर सरकार में आई। इसके बाद 100 दिनों की सरकार में कई अहम निर्णय भी किए। हमारी सरकार ने निर्णय किया कि किसी व्यक्ति को बीमार होने, दुर्घटना होने पर एम्बुलेंस से अस्पताल तो पहुंचा दिया जाता है, लेकिन यदि उसे किसी बड़े शहर में किसी अस्पताल में ले जाना पड़े तो उसके लिए आयुष्मान योजना के तहत अब एयर एम्बुलेंस की सुविधा भी दी जाएगी। इसी तरह गौ माताओं के लिए भी एम्बुलेंस सुविधाएं शुरू की जाएंगी तो वहीं गौशालाओं को दी जाने वाली राशि भी बढ़ाई गई है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हमारी सरकार किसानों की आमदनी को दोगुना करने की दिशा में तेजी से काम कर रही है। इसी के तहत अब किसानों को गौ पालन करने पर बोनस भी देंगे, ताकि वह खेती के साथ-साथ दूध का धंधा करे और अपनी खेती को भी लाभ का धंधा बना सके।

मैं भाजपा का साधारण कार्यकर्ता था, पार्टी और जनता ने बना दिया सांसद : जनार्दन मिश्रा।

रीवा सांसद भाजपा लोकसभा प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि मेरे पिताजी अंगूठा छाप थे। वो सोचते थे कि मैं थोड़ा पढ़-लिखकर छोटी-मोटी नौकरी कर लूं, परंतु पार्टी एवं आप सभी ने अपने चरणों की धूल हमारे माथे पर लगाई तो सांसद बन गया और 10 वर्षो में हमने जो विकास किया वह आप सबके सामने है। रीवा के चारों तरफ आज सुन्दर और विश्वस्तरीय सड़कों का जाल बिछा है। रीवा से जहां पहले 5 ट्रेनें चलती थी आज 15 ट्रेनें हो गई। एयरपोर्ट उड़ान भरने के लिए तैयार है। हमने इतना विकास किया है कि कांग्रेसियों की आंखें चौधियां गई हैं। उन्हें हमारा विकास नहीं दिखाई पड़ रहा है। रीवा जब कोरोना प्रभावित था, लोगों की जान जा रही थी तो ये कांग्रेसी अपने तिलस्मी भवन के अंदर छिपे हुये थे। जबकि मैं मास्क बनाने से लेकर अंतेष्टी और कोरोना पीड़ितों के हर दुख में उनके साथ खड़ा रहा और उनको सम्बल बधाता रहा। ये कांग्रेसी सिर्फ चुनाव में झूठ बोलकर लोगों को भ्रमित जानते हैं। विपदा में साथ खड़े नहीं होते हैं।

जनसभा का संचालन वरिष्ठ नेता वीरेन्द्र गुप्ता द्वारा किया गया। स्वागत भाषण रीवा भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. अजय सिंह ने किया। आभार प्रदर्शन मउगंज जिलाध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र मिश्रा द्वारा किया गया। जनसभा में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, प्रदेश के कृषि मंत्री प्रहलाद पटेल, संभाग प्रभारी रणवीर सिंह रावत, रीवा महाराज पुष्पराज सिंह, लोकसभा प्रभारी रामलाल रौतेल, संयोजक प्रबोध व्यास, पूर्व विधायक श्यामलाल द्विवेदी, केपी त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल, कमलेश्वर सिंह, रावेन्द्र मिश्रा, पूर्व सांसद देवराज सिंह, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी अनिल पटेल, नारायण मिश्रा, रमेश गर्ग, प्रबोध व्यास, महाबली गौतम, विमलेश मिश्रा, विवेक दुबे, पूर्व महापौर शिवेन्द्र सिंह, राजभान सिंह पटेल, रामनारायण मिश्रा, राजेन्द्र ताम्रकार, योगेन्द्र शुक्ला सहित भाजपा नेता उपस्थित रहे,

राष्ट्रीय अध्यक्ष का रीवा पहुंचने पर मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री की अगुवाई में हुआ स्वागत।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एसएएफ ग्राउण्ड रीवा पहुंचने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल, साथ में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, वरिष्ठ नेता प्रदेश के कृषि मंत्री प्रहलाद पटेल भी रीवा पहुंचे। नेताओं के रीवा आगमन पर सांसद जनार्दन मिश्रा, विधायक गिरीश गौतम, नागेन्द्र सिंह, दिव्यराज सिंह, प्रदीप पटेल, सिद्धार्थ तिवारी, इंजी. नरेन्द्र प्रजापति, संभाग प्रभारी रणवीर सिंह रावत, जिलाध्यक्ष डॉ. अजय सिंह, मउगंज जिलाध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र मिश्रा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया,

उप मुख्यमंत्री के हाथों गुढ़ विधानसभा के सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने ली भाजपा की सदस्यता।

रीवा जिले के गुढ़ विधानसभा के कांग्रेसी पदाधिकारी मोर्चा प्रकोष्ठों को सक्रिय कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल के हाथों भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। कांग्रेसी नेताओं ने कांग्रेस के पार्टी द्वारा सतानत का विरोधी नीतियों से खफा होकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की गई है। जिसमें प्रमुख रूप से संजय मिश्रा बंजारी, सुरेन्द्र द्विवेदी वरिष्ठ पत्रकार, जगदीश मिश्रा गुढ़, सर्वेश उपाध्याय, रामलाला चतुर्वेदी, बालेन्द्र मिश्रा, बुद्धसेन मिश्रा, लल्लू चौरसिया महसांव, मोहम्मद इमरान खान, जनार्दन द्विवेदी बंजारी, शारदा पटेल, रमेश साकेत गेरूआरी, विद्याशंकर पाण्डेय, धर्मेन्द्र पयासी तमरा, संजीव मिश्रा, सुनील मिश्रा, सुशील पाण्डेय, अन्नपूर्णा मिश्रा, नीतेन्द्र चतुर्वेदी सहित सैकड़ों लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

- Advertisement -

Amit ShahBJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCongressHINDI NEWS REWAJanardan MishraJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark minister MPJansampark rewaJP naddaLoksabha election 2024MP governmentMP NEWSPm modiViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment