- Advertisement -

- Advertisement -

Rewa news, राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में चोरों का गिरोह सक्रिय आए दिन ट्रक चालक बन रहे शिकार।

- Advertisement -

Rewa news, राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में चोरों का गिरोह सक्रिय आए दिन ट्रक चालक बन रहे शिकार।

रीवा प्रयागराज मार्ग नेशनल हाईवे सड़क -30 गंगेव से लेकर सोहागी पहाड़ तक डीजल चोरों का गिरोह बीते कई वर्षों से सक्रिय है आए दिन कोई ना कोई ट्रक चालक चोरों का शिकार बन रहा है सर्वाधिक चोरी की घटनाएं गढ़ के आसपास घटित हो रही है बीती 5 और 6 में की दरमियानी रात सिरमौर क्षेत्र की उमरी से बारदाना लोड कर गढ़ खरीदी केंद्र के लिए गाड़ी नंबर एमपी 20 पी 3347 चालक रशीद खान पिता अजीज खान पंजाबी ढाबा के पास गाड़ी खड़ा कर नींद आने के कारण सो गया सुबह उठा और गाड़ी लेकर 1 किलोमीटर आगे बढ़ा तभी गाड़ी बंद हो गई टंकी देखा टंकी खुली थी और डीजल चोरी हो चुका था गाड़ी में कुल 70 लीटर डीजल होने की बात ड्राइवर ने बताई है इस संबंध में चालक द्वारा बताया गया कि अभी इसकी सूचना मलिक को दे दी गई है मालिक से जैसी जानकारी प्राप्त होगी तो पुलिस में एफआईआर दर्ज कराएंगे।

- Advertisement -

लगातार हो रही डीजल चोरी।

रीवा प्रयागराज मार्ग में आए दिन डीजल चोरी की घटनाएं घटित हो रही है सड़क किनारे खराब हालत में खड़े ट्रक अगर रात तक रुक गए तो सुबह चोरी होना तय है इसके साथ ही ढाबा के आसपास भी ट्रक सुरक्षित नहीं है खड़े ट्रक में रात के समय अगर ड्राइवर खलासी सो गए तो चोरी होना तय है चोरी की रिपोर्ट लिखाने के बाद भी चोर नहीं पकड़े जाते ऐसे में हालात ऐसे हो चुके हैं कि अब ट्रक चालकों द्वारा चोरी की घटना होने के बाद पुलिस में शिकायत भी करना उचित नहीं समझते तो वहीं पुलिस भी अब तक किसी भी चोरी की घटना का खुलासा नहीं कर पाई है ऐसे में डीजल चोर गिरोह के हौसले बुलंद है।

ढाबों में नहीं लगे CCTV camera

नेशनल हाईवे सड़क में हो रही चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए तत्कालीन पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने बीते वर्ष सड़क के किनारे बने सभी ढाबों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने का निर्देश दिए थे लेकिन अभी तक किसी भी ढाबा संचालक में सीसीटीवी कैमरा नहीं लगवाया हालांकि बीती दरमियानी रात जहां चोरी की घटना हुई है वहां सीसीटीवी कैमरा पंजाबी ढाबा में लगा हुआ है लेकिन उनका सीसीटीवी कैमरा ढाबे की सुरक्षार्थ अंदर की तरफ लगाया गया है और सड़क में क्या हो रहा है इससे उनका कोई लेना देना नहीं है।

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaCM Dr mohan yadavCollector rewaCongressHINDI NEWS REWAJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark rewaMP governmentMP NEWSSP rewaViratvasundharaअपराधपुलिस
Comments (0)
Add Comment