Rewa news, धूमधाम से ऐतिहासिक रूप से मनाई जाएगी परशुराम जयंती तैयारी बैठक संपन्न।
Rewa news, धूमधाम से ऐतिहासिक रूप से मनाई जाएगी परशुराम जयंती तैयारी बैठक संपन्न।
10 मई को भगवान परशुराम की निकली जाएगी विशाल शोभा यात्रा।
रीवा जिले में आगामी 10 मई को भगवान परशुराम जयंती समारोह एतिहासिक रूप से मनाए जाने का निर्णय लिया गया है बता दें कि परशुराम जयंती हर वर्ष मनाई जाती है लेकिन इस वर्ष उसे और ऐतिहासिक बनाने के लिए समाज सेवियों ने तैयारी शुरू कर दी है और भगवान परशुराम जी के जन्म उत्सव को महापर्व के रूप मनाये जाने तहसील स्तर पर तैयारी बैठक की जा रही है इस वर्ष भगवान परशुराम जन्म उत्सव सेवा संस्थान रीवा के तत्वाधान में ऐतिहासिक एवं विशाल शोभायात्रा निकाले जाने की तैयारी की जा रही है।
मनगवां मुख्यालय में हुई समाजसेवियों की बैठक में आयोजकों ने सभी आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा की और आगामी 10 मई 024 को भगवान परशुराम की विशाल शोभा यात्रा निकाले जाने का निर्णय लिया गया यह शोभा यात्रा 2:00 बजे दिन करहिया मंडी से होते हुए पड़रा जय स्तंभ चौक प्रकाश चौराहा होते हुए मानस भवन में शोभायात्रा को समाप्त कर सभा का आयोजन किया जाएगा इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी एड बीके माला पूर्व गंगेव जनपद पंचायत उपाध्यक्ष विलास मिश्रा, समाजसेवी लवकुश पांडेय, सुधीर पांडेय, विकास त्रिपाठी, लवकुश त्रिपाठी, निखिल चतुर्वेदी, नावेद्र पांडे सरपंच ङेल्ही, दादू शुक्ला, लाला राल्ही, संतोष मिश्रा, मोहित मिश्रा, राजा शुक्ला, सत्येंद्र शुक्ला, सहित भगवान परशुराम जन्म उत्सव सेवा संस्थान के पदाधिकारी कार्यकर्ता का बैठक में मौजूद रहे।