- Advertisement -

- Advertisement -

Rewa news, निर्माणाधीन ओवरब्रिज मनगवां में फंसा ट्रक विधायक ने Mprdc के संभागीय प्रबंधक को वीडियो भेजकर दिखाया आइना।

- Advertisement -

Rewa news, निर्माणाधीन ओवरब्रिज मनगवां में फंसा ट्रक विधायक ने Mprdc के संभागीय प्रबंधक को वीडियो भेजकर दिखाया आइना।

बरसात के पहले ओवरब्रिज निर्माण और खराब सड़क नाली ठीक करने Mprdc के अधिकारी को विधायक मनगवां ने दिया निर्देश।

 

- Advertisement -

रीवा। नेशनल हाईवे सड़क मनगवां बाईपास में ओवरब्रिज निर्माण किया जा रहा है जहां आए दिन बड़े और छोटे वाहन सड़क के बगल में बनी नाली में धंस कर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे ओवर ब्रिज निर्माण होने के कारण सड़क के किनारे पहुंच मार्ग बनाया गया है जिसमें एमपी आरडीसी द्वारा वाहनों की निकासी के लिए समुचित व्यवस्था नहीं की गई है जिस जगह से वाहन निकलते हैं वहां बगल में नाली बनी है और नाली में सुरक्षा के इंतजार कई जगह नहीं है इन्हीं नालियों में वाहन फंसकर दुर्घटना ग्रस्त हो रहे हैं और जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है।

आज क्षेत्र भ्रमण में निकले विधायक मनगवां 73 इन्जीनियर नरेंद्र प्रजापति ने यह सब अपनी आंखों से देख लिया और मौके से ही एमपी आरडीसी के संभागीय प्रबंधक उमेश सिंह को दिशा निर्देश देते हुए मनगवां बाईपास स्थित सड़क और नाली को तुरंत ठीक करने का निर्देश दिए उनके साथ ही विधायक ने ओवर ब्रिज निर्माण में हो रही देरी को लेकर भी नाराजगी जाहिर की और कहा की बरसात आने वाली है उससे पहले सड़क में सभी तरह से व्यवस्थाएं दुरुस्त की जाएं।

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCollector rewaCongressEngineer Narendra PrajapatiEr Narendra PrajapatiHINDI NEWS REWAJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark rewaMangavanMP governmentMP NEWSNational Highway 30VIRAT VASUNDHARA NEWSViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment