तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दहाड़ा, अंतिम सांस तक तानाशाह से लड़ता रहूंगा।
दिल्ली। कथित शराब घोटाला के आरोपी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बीते दिन तिहाड़ जेल से बाहर निकले और आज उन्होंने चुनाव प्रचार का जबरदस्त तरीके से आगाज कर दिया है अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बजरंगबली की कृपा से आज मैं आप सबके बीच आ गया मुझे उम्मीद नहीं थी कि मैं आऊंगा उन्होंने सुप्रीम कोर्ट को भी धन्यवाद दिया अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी छोटी पार्टी है और दो राज्यों के अंदर सत्ता में है हमारी पार्टी को अभी 10 साल हुए हैं और आम आदमी पार्टी को कुचलना और खत्म करने के लिए प्रधानमंत्री कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं आम आदमी पार्टी को खत्म करने के लिए उन्होंने चार बड़े-बड़े नेताओं को जेल में भिजवाए जिससे पार्टी खत्म हो जाए लेकिन हम इस तानाशाही से डरने वाले नहीं है आम आदमी पार्टी एक विचारधारा और सोच है हमने दिल्ली के लिए बढ़िया काम किया है और आने वाले समय में देश को बेहतर भविष्य देंगे।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस देश में तानाशाही चल रही है और देश के प्रधानमंत्री तानाशाह बन गए हैं उन्होंने विपक्ष के कई नेताओं को जेल में भिजवा दिया और भाजपा में भी जो उनकी पसंद के नेता है उनको एक-एक कर घर बैठ रहे हैं केजरीवाल ने भाजपा नेताओं का नाम लेते हुए गिनाया की आडवाणी जी, मुरली मनोहर जोशी, सुमित्रा महाजन, शिवराज सिंह चौहान, वसुंधरा राजे सिंधिया, मनोहर खट्टर, रमन सिंह की राजनीति मोदी जी ने खत्म कर दी है और अगला नंबर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का है केजरीवाल ने कहा कि मैं दावे से कहता हूं कि अगर मोदी जी चुनाव जीते तो 2 महीने के भीतर उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बदल देंगे देश के अंदर मोदी जी तानाशाही चलते हुए वन नेशन वन लीडर की राह पर चल रह है। केजरीवाल ने कहा कि मेरे पास 21 दिन है और मैं इस दौरान पूरे देश में इंडिया गठबंधन के लिए जनता से वोट की भीख मांगूंगा कि इस देश को जनता तानाशाह से बचा ले उन्होंने दावे के साथ कहा कि भारतीय जनता पार्टी कई राज्यों में बुरी तरह से हार रही है और इनका गठबंधन 220 से 230 सीटों पर सिमट जाएगा।
केजरीवाल ने कहा कि विपक्ष से भाजपा के लोग पूछते हैं कि इंडिया गठबंधन का प्रधानमंत्री कौन होगा मैं पूछता हूं कि भाजपा का प्रधानमंत्री कौन होगा उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में मोदी जी ने एक नीति बनाई है कि जिसमें 75 वर्ष की बाद नेता को रिटायर कर दिया जाएगा और अगले साल प्रधानमंत्री धन नरेंद्र मोदी 75 वर्ष पूरे करने जा रहे हैं ऐसे में भाजपा को बताना चाहिए कि एनडीए का अगला प्रधानमंत्री कौन होगा केजरीवाल ने कहा कि मोदी जी जनता से अपनी गारंटी गिना रहे हैं जबकि वह देश के प्रधानमंत्री नहीं रहेंगे तो मोदी की गारंटी कौन पूरा करेगा केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की जनता को गुमराह करके अपने साथी अमित शाह को प्रधानमंत्री बनने के लिए जनता से वोट मांग रहे हैं।
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की चुनी हुई सरकार को गिराने के लिए मोदी जी ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी मैं तानाशाही के आगे नहीं झुकूंगा इसलिए मैंने मुख्यमंत्री पद से जेल जाने के बाद इस्तीफा नहीं दिया जबकि पहली बार जब मैं मुख्यमंत्री बना था तो बात उसूलों की थी मैं मुख्यमंत्री पद छोड़ दिया था मैं इनकम टैक्स कमिश्नर के पद पर नौकरी करता था और उसे छोड़ दिया आज कोई भी चपरासी की नौकरी नहीं छोड़ना चाहेगा और मुख्यमंत्री बनने के लिए तो अपना हाथ भी कटा सकता है केजरीवाल ने कहा कि जिस राज्य में भाजपा की सरकार नहीं है वहां के मुख्यमंत्री और नेताओं को जेल में भेज कर सरकार गिराना चाहती हैं मैं ऐसा नहीं होने दूंगा मैं अपनी अंतिम सांस तक तानाशाही के खिलाफ लडूंग।