- Advertisement -

- Advertisement -

Rewa news, गढ़ थाना क्षेत्र में चोरों का तांडव जारी बीती रात होटल में अज्ञात चोरों ने की सेंधमारी।

- Advertisement -

Rewa news, गढ़ थाना क्षेत्र में चोरों का तांडव जारी बीती रात होटल में अज्ञात चोरों ने की सेंधमारी।

 

- Advertisement -

रीवा जिले के गढ़ थाना अंतर्गत ग्राम गढ़ पुराने थाना के पास संचालित चाय नाश्ता पान की दुकान में बीती रात अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया और नगदी सहित मिठाई खोवा और अन्य सामग्री लेकर रफूचक्कर हो गए हैं होटल संचालक राजेश चौरसिया पिता संगम लाल चौरसिया उम्र 24 वर्ष निवासी रिमारी थाना नई गढ़ी पीड़ित फरियादी द्वारा बताया गया कि बस स्टैंड गढ़ पुराने थाना के सामने उसकी होटल चाय नाश्ता की दुकान है जिसमें बीती रात अज्ञात चोरों ने दुकान के पीछे से सेंधमारी कर दुकान के अंदर घुसे और दुकान के काउंटर में रखे लगभग दस हजार रूपए नगद सहित मिठाई खोवा है अन्य सामग्री चुरा ले गए पीड़ित फरियादी ने बताया कि उनके यहां इससे पहले भी दो बार चोरी हो चुकी है कूप से मोटर भी चोरी हो गया था सभी चोरी की घटनाओं की रिपोर्ट गढ़ थाना में दर्ज कराई गई है लेकिन अब तक चोर नहीं पकड़े गए।

चोर और नशेड़ियों का गढ़ बनता जा रहा गढ़ कस्बा।

रीवा जिले का गढ़ कस्बा इन दिनों चोरों और नशेड़ियों का गढ़ बनता जा रहा है बीते कुछ वर्षों से क्षेत्र में चोरों का गिरोह सक्रिय है और लगातार चोरी की घटनाएं घटित हो रही है लोगों ने बताया कि यहां नशेड़ियों की संख्या काफी अधिक है ऐसे में नशेड़ियों द्वारा अपने नशे की पूर्ति हेतु चोरी की वारदात को अंजाम दिया जाता है।

 

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCollector rewaCongressHINDI NEWS REWAJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark rewaMP governmentMP NEWSMP policeRewa Madhya PradeshSP rewaViratvasundharaअपराधपुलिस
Comments (0)
Add Comment