- Advertisement -

- Advertisement -

Rewa newa गढ़ थाना क्षेत्र की लालगांव पुलिस ने लिख दी अंग्रेजों के जुल्म की गाथा जानिए क्या है पूरा मामला।

- Advertisement -

Rewa newa गढ़ थाना क्षेत्र की लालगांव पुलिस ने लिख दी अंग्रेजों के जुल्म की गाथा।

 

रीवा जिले में पुलिस जब अपने पर आ जाती है तो फिर चाहे गलत करना हो या सही करना हो हर हाल में अपने मनमाने तरीके से कानून का डंडा चलाना जानती है यह कहने में मुझे तनिक भी गुरेज नहीं है कि रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र की लाल गांव चौकी पुलिस ने बीती दरम्यानी रात जो भी किया है उसे देख और सुनकर अंग्रेजों की हुकूमत के दौरान जिस तरह से जनता के ऊपर जुल्म किए जाते थे यह जुल्म तनिक भी कम नहीं है फर्क इतना है कि अंग्रेजों के जमाने में भारत देश का हर नागरिक गुलाम बनकर रहे इसके लिए जुल्म ढाया जाता था और अब आजाद भारत में हमारी पुलिस अपने निजी स्वार्थ की पूर्ति के लिए जनता को य तो झूठे मुकदमे में फंसा देगी या फिर पैसा लेकर अपराधियों को छोड़ देगी और अगर पैसे ना मिले तो रात भर लॉकअप में बंद करके हड्डियों का सुरमा बना देते हैं पुलिस द्वारा संदेही के साथ लाकप के अंदर थर्ड डिग्री का स्तेमाल करना पुलिस वालों की निजी सोच हो सकती है कानून इसकी इजाजत नहीं देता।

- Advertisement -

यह है पूरा मामला।

मामला बीते दिनांक 14/ 5/2024 शाम 4:00 बजे लाल गांव चौकी क्षेत्र से सामने आया है जहां पुलिस द्वारा ग्राम बगहिया पहुंचकर चोरी के संदेही ओमकार द्विवेदी पिता कृष्ण कुमार द्विवेदी निवासी बगहिया पुलिस चौकी लाल गांव थाना गढ़ को पड़कर थाने ले गई और रातभर युवक की कुटाई की है इस मामले में चार आरोपी थे एक को रात को ही छोड़ दिया गया बाकी को पुलिस ने पकड़ा ही नहीं और जिस दूसरे युवक को उन्होंने पकड़ा था उसकी रात भर कुटाई करके हड्डियों का सुरमा बना दिए और सुबह इस मामले में समझौता हो गया अब दर्द से कराहता हुआ युवक अपने घर में मलहम पट्टी करके अपने किए पर पश्चाताप और पुलिस के किए को कोश रहा है।

क्या कहता है पीड़ित युवक।

पीड़ित युवक ओमकार द्विवेदी का कहना है कि पुलिस ने रातभर मारपीट किया है हाथ बांधकर पर पीठ में काफी मारपीट की गई दूसरे दिन 15 मार्च 2024 को 1:00 बजे दिन में छोड़ दिया गया है घर पहुंचने पर उसके वृद्ध माता पिता देशी उपचार हल्दी प्याज लगाकर पुलिस द्वारा दिए गए जख्मों पर मरहम लगा रहे हैं युवक ने गांव वालों से अपनी आपबीती बताया कि मेरे तीन साथी दारू पिए थे और गांव में चोरी किए थे तीन लोगों को पैसा लेकर पुलिस ने छोड़ दिया था और मेरे पास पैसा नहीं था इसलिए पुलिस ने मारपीट की है और सुबह छोड़ दिया गया पीड़ित युवक ने अपनी सफाई में यह भी बताया कि संगति के कारण दोस्तों के चक्कर में पड़ गया और शराब पी लिया जबकि उसने चोरी नहीं की थी गांव के कुछ अन्य लोगों ने ही उसको भी फसवा दिया था गलत दोस्ती के चक्कर में वह फंसकर पुलिस के हत्थे चढ़ गया और पुलिस ने उसकी जमकर पिटाई कर दी है।

 

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCollector mauganjCollector rewaCongressHINDI NEWS REWAHome minister MPIg rewaJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark minister MPJansampark rewaMP governmentMP NEWSMP policeSP rewaVIRAT VASUNDHARA NEWSViratvasundharaअपराधपुलिस
Comments (0)
Add Comment