- Advertisement -

- Advertisement -

Rewa news, जिले में गौ तस्करी एवं धर्मांतरण को कठोरता से रोकना होगा: योगेन्द्र।

- Advertisement -

Rewa news, जिले में गौ तस्करी एवं धर्मांतरण को कठोरता से रोकना होगा: योगेन्द्र।

 

रीवा / बंजरग दल के पूर्व प्रांत पदाधिकारी एवं अधिकार विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र तिवारी ने चिंता जताई है कि विगत वर्षों से एक बार फिर गौ तस्करों एवं धर्मांतरण करने वाले लोगों की संख्या रीवा जिले में बढ़ी है आपको बता दें कि बजरंग दल के पूर्व प्रांत पदाधिकारी योगेन्द्र तिवारी ने गौ तस्करी धर्मांतरण गौ हत्या एवं हिन्द कन्या अपहरण मामले में लम्बे समय तक मध्य प्रदेश में संघर्ष कर अपनी ताकत का लोहा मनवाया था जो वर्तमान में हिन्दू स्वाभिमान सेना एवं अधिकार विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष है उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में जन प्रतिनिधियों की भूमिका हिन्दू धार्मिक मानबिन्दुओं के प्रति सून्य है दूसरी ओर जिला प्रशासन पूरी तरह से निरंकुश हो चुका है जिसका नतीजा है कि एक बार पुनः रीवा जिले में गौ तस्करों का बोलबाला दिखाई दे रहा है और दूसरी ओर गौ मांस की सबसे ज्यादा बिक्री रीवा जिले से हो रही है योगेन्द्र तिवारी ने कहा कि हिन्दू समाज की धार्मिक भावनाओं और आस्था को चोट पहुंचाने वाले लोगों के साथ कठोरता से पेश आना होगा योगेन्द्र तिवारी ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा पुलिस प्रशासन एवं आर टी ओ की निगरानी में गौ तस्करों के ट्रकों को निकाला जाता है।

यहां और ऐसे होती है गौ तस्करी।

- Advertisement -

श्री तिवारी ने कहा कि आज रीवा जिले में लगभग पांच हजार गौ वंश बाहनो से एवं बीस हजार से ज्यादा पैदल निकासी की जा रही है चाकघाट,सोहागी, गढ़, मनगवां, हनुमान,चुरहटा, गोविन्द गढ जनेह एवं पनवार थाना क्षेत्रों से पुलिस प्रशासन की मौन स्वीकृति से तस्करी करवाई जा रही है वहीं दूसरी ओर रीवा सहर, गुढ़,नई गढी गोविंदगढ़, सेमरिया लौर डभौरा चुरहटा आदि स्थानों से गौ मांस बाहर भेजा जा रहा है राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र तिवारी ने कहा कि जनता द्वारा चुने हुए प्रतिनिधि ऐसी की हवा खा रहे हैं और दूसरी ओर हिन्दू समाज की आस्था को ठेस पहुंचाई जा रही है आज ईसाई मिशनरियों द्वारा रीवा को बड़े पैमाने पर धर्मांतरण कर ईसाई बनाया जा रहा है रीवा जिले में लगभग एक हजार से ज्यादा ईसाई प्रचारक घूम घूम कर गांव गांव जाकर भोले भाले लोगों को लालच प्रलोभन देकर धर्मांतरित किया जा रहा है जिसमें, त्योथर का पंचाग, चाकघाट,चंदई,सोनौरी,कटरा लालगांव, डभौरा,पनवार पहाड़ी, हनुमना,बहेरा डाबर, रघुनाथ गंज, मनगवां बस्ती, बैकुंठपुर, सेमरिया, गोविन्द गढ़ गुढ़ साहपुर, सहित कई अन्य सैकड़ों गांवों में ईसाई प्रचारक घूम रहे हैं जिनको जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों से कोई मतलब नहीं है।

साधु संतों के रूप में घुसे प्रचारक।

राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र तिवारी ने सभी हिन्दू नौजवानों को आगाह किया है कि विगत दिनों से रीवा जिले में ईसाई प्रचारक साधु संतों के रूप में बड़ी संख्या में घुस कर हिन्दू समाज की आंखों में धूल झोंक रहे हैं सभी कार्यकर्ताओं को सचेत करते हुए कहा है कि अपने अपने क्षेत्र में प्रषासन को अवगत कराकर इनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करें एवं जन आन्दोलन खड़ा कर लोगों को जागृत किया जाना चाहिए।

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCollector rewaCongressHINDI NEWS REWAJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark minister MPJansampark rewaMP governmentMP NEWSViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment