- Advertisement -

- Advertisement -

Rewa news, एक ऐसे विधायक जो समस्या में समाधान ढूंढते हैं जनता के बीच जाते हैं और जनता खुलकर संवाद करती है।

- Advertisement -

Rewa news, एक ऐसे विधायक जो समस्या में समाधान ढूंढते हैं जनता के बीच जाते हैं और जनता खुलकर संवाद करती है।

 

हम बात कर रहे हैं रीवा जिले की विधानसभा क्षेत्र 73 मनगवां की जहां विधायक इंजीनियर नरेंद्र प्रजापति जो समस्या को देखकर भागते नहीं है बल्कि उसका समाधान करते हैं वैसे तो रीवा जिले में कई विधायक हैं जो गर्मी के दिनों में अपने घर से ही विधायकी चला रहे हैं लेकिन मनगवां क्षेत्र के विधायक इंजी नरेन्द्र प्रजापति हैं कि रोजाना मनगवां विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण करते देखे जाते हैं और भ्रमण भी ऐसा करते हैं कि गांव-गांव बस्तियों में जाकर लोगों की फरियाद भी सुनते और समस्याओं का त्वरित निदान करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित भी करते हैं आज क्षेत्र भ्रमण के दौरान गढ़ में पानी बिजली सड़क नाली जैसी जनता की मूलभूत सुविधाएं जो पूर्व समय से ही समस्या बनी हुई है उनका अवलोकन मौके पर जाकर किये और मूलभूत सुविधाओं से प्रभावित जनता की समस्याओं का निदान करने के लिए प्रयास भी शुरू कर दिए हैं।

- Advertisement -

पत्रकार संजय पाण्डेय से रूबरू हुए विधायक।

विराट वसुंधरा के स्थानीय पत्रकार संजय पाण्डेय ने विधायक इंजीनियर नरेंद्र प्रजापति से जनता की मूलभूत सुविधाओं के संबंध में जब बात की तो उन्होंने बताया कि गढ़ क्षेत्र में पानी की समस्या कई वर्षों से बनी हुई है अभी कोशिश जारी है कि किसी भी तरह से जनता को गर्मी के दिनों में पानी की कमी न होने दिया जाए इसके साथ ही बस्ती में कई जगह ऐसी है जहां नालियों की पुनर्निर्माण और साफ सफाई की आवश्यकता है उसे भी ठीक करने के लिए रोड मैप तैयार किया जा रहा है विधायक ने कहा कि अभी आदर्श आचार संहिता लागू है कुछ दिन बाद से जनता की सभी समस्याओं का निदान तीव्र गति से किया जाएगा और जनता की जो अपेक्षाएं हमसे हैं हम उसे हर हाल में पूरा करेंगे अभी जो भी छोटी-मोटी त्वरित समस्याएं हैं उनका निदान कराया जा रहा है निर्माण कार्य और अन्य मूलभूत आवश्यकताओं से जुड़े विकास कार्य शीघ्र कराए जाएंगे।

गढ़ क्षेत्र की ये हैं समस्याएं।

ग्राम पंचायत गढ़ में पानी ,सड़क और नाली की समस्या देखी जा रही है जो विगत कई वर्षों से चली आ रही है विधायक ने देखा कि कई महिलाएं पानी का डिब्बा लेकर दूर दराज से पानी ढोकर अपने घर ला रही है महिलाओं को कई घंटे तक पानी के लिए इंतजार करना पड़ता है इसके साथ ही गढ़ बाजार में उत्तर और दक्षिण दोनों तरफ बस्तियां हैं जहां नाली की समस्या है गढ़ क्षेत्र में कुछ जगह सड़क की भी समस्या है विधायक ने जनता की इन मूलभूत सुविधाओं को चिन्हित किया है और अधिसूचना खत्म होने के बाद सभी विकास कार्य कराए जाने की बात कही है विधायक के जाने के बाद जब पत्रकार ने जनता से विधायक की कार्यशैली को जानना चाहा तो जनता का यही कहना था कि मनगवां विधायक इंजीनियर नरेंद्र प्रजापति समस्याओं से भागते नहीं है बल्कि समस्याओं का समाधान करते हैं।

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCollector rewaCongressEngineer Narendra PrajapatiEr Narendra PrajapatiHINDI NEWS REWAJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark minister MPKp TripathiMangavanMP governmentMP NEWSTahsil mangavanViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment