Rewa news, करोड़ रुपए की PCC सड़क खा गए ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग क्रमांक -1 के भ्रष्टाचारी: नाहर
एक वर्ष के अंदर ही ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग क्रमांक -1 द्वारा बनाई गई PCC सड़क जर्जर।
सड़क निर्माण में हुए भ्रष्टाचार की शिकायत पर 6 माह बीतने के बाद भी नहीं हुई कार्यवाही, ग्रामीणों ने जताया आक्रोश।
विराट वसुंधरा/ अनुज प्रताप सिंह
रीवा। जिले के जनपद पंचायत रायपुर कर्चुलियान अंतर्गत ग्राम पंचायत पड़रा में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग क्रमांक 1 द्वारा पडरा से पैपखरा पहुंच मार्ग में पीसीसी सड़क निर्माण करवाया गया था जिसकी लागत लगभग एक करोड़ से ऊपर थी उक्त पीसीसी सड़क का निर्माण हुए अभी 1 वर्ष पूरे नहीं हुए सड़क का अस्तित्व समाप्ति की ओर दिखाई दे रहा है। जबकि सड़क निर्माण कार्य में व्यापक अनियमित की जांच कराए जाने के संबंध में लगभग 6 महीना पूर्व में जनपद सदस्य एवं सामाजिक कार्यकर्ता रमाकांत त्रिपाठी उर्फ नाहर द्वारा शिकायत की गई थी लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई थी दोबारा शिकायत करने पर 1/ 5 /2024 को कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग क्रमांक 1 रीवा द्वारा सहायक यंत्री निखिल मिश्रा जनपद रायपुर कर्चुलियान को पत्र जारी करते हुए आदेशित किया है कि शिकायतकर्ता द्वारा वर्णित बिंदु अनुसार संयुक्त जांच दल सदस्य होने के कारण एक सप्ताह के अंदर जांच कार्य पूर्ण कर जांच प्रतिवेदन कार्यालय को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए थे।
बताया गया है कि सोल्डर का काम भी पूरा नहीं हुआ तब भी कार्य को पूर्णता बताया गया है कार्य के दौरान मजदूरी गांव के मजदूरों से ना कराकर 8 किलोमीटर दूर के लोगों का फर्जी तरीके से नाम जोड़कर पैसा उनके खाते में डाला गया है जबकि जिनका नाम दर्ज किया गया है वह सभी संपन्न परिवार के लोग हैं भ्रष्ट निर्माण एजेंसी द्वारा करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाली सड़क का कबाड़ा कर दिया गया है शिकायतकर्ता समाजसेवी रमाकांत त्रिपाठी उर्फ नाहर ने कहा कि करोड़ रुपए की लागत से निर्मित सड़क को भ्रष्टाचारियों ने खा लिया है
किसी भी हालत में भ्रष्टाचारियों को नहीं बक्शा जायेगा।