Rewa news, लूट की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे लुटेरों की जनता ने दौड़ाकर की बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल।
Rewa news, लूट की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे लुटेरों की जनता ने दौड़ाकर की बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल।
रीवा। जिले में अपराध बढ़ता जा रहा है और आए दिन कोई न कोई आपराधिक घटनाओं का ऐसा वीडियो वायरल हो जाता है कि पुलिस के भी होश उड़ जाते हैं ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें लुटेरों को जनता तालिबानी सजा देती नजर आ रही है वायरल वीडियो को देखने जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक बीते 14 मई की दोपहर चोरहटा थाना क्षेत्र में गांव की एक महिला बस से उतरकर अपने घर जा रही थी इसी दौरान घात लगाए बैठे विक्की सेन निवासी पांडेय टोला रीवा और मुस्कान उर्फ अमन बारी निवासी रानी तालाब बाइक से आए और महिला की चेन छीन कर रफूचक्कर होने लगे महिला ने जब शोर मचाया तब मौके पर मौजूद लोगों ने महिला की चीख-पुकार सुनकर बदमाशों का पीछा कर लिया और कुछ दूर पीछा करके उन्हें पकड़ लिया और फिर जनता ने जो हश्र लुटेरों का किया वह लुटेरे सायद इस जनम में नहीं भूलेंगे तो वहीं इस वाइरल वीडियो को संज्ञान लेते हुए एसपी रीवा ने आरोपियों के साथ बेरहमी से मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ भी कानूनी कार्यवाही करने की बात कही है।
यहां और ऐसे हुई घटना।
यह घटना रीवा शहर के चोरहटा थाना क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र ग्राम बहुरी बांध की बताई जा रही है जहां बीते 14 मई को दोपहर एक महिला बस से उतरकर अपने घर के लिए निकली थी तभी मौके पर घात लगाए बाइक सवार दो युवक विक्की सेन निवासी पांडेय टोला रीवा और मुस्कान उर्फ अमन बारी निवासी रानी तालाब महिला की चेन छीन कर भागने लगे महिला ने चीख-पुकार की तो मौके पर मौजूद लोगों ने लुटेरों का पीछा करते हुए कुछ दूर में धर दबोचा और फिर लात घूसों डंडे से ऐसी पिटाई कर दी कि लुटेरे ऐसी मार जीवन पर्यन्त नहीं भूलेंगे।
दोनों लुटेरे पेशेवर बदमाश।
बताया गया है कि चैन स्नैचिंग करने वाले दोनों युवक पेशेवर बदमाश है इनके विरुद्ध रीवा के अलग-अलग थानों में चोरी, मारपीट और लूट के 5 से ज्यादा मामले दर्ज हैं चोरहटा पुलिस द्वारा बताया गया कि दोनों आरोपी घटना से सात दिन पहले भी गांव की ही एक महिला का बैग छीनकर भागे थे और गांव वालों ने उनकी बाइक का नंबर MP17 ZA 2556 देख लिया था और लूट की घटना की शिकायत भी थाने में दर्ज कराई थी और अब दूसरी बार जब लुटेरों ने लूट की घटना को अंजाम दिया तब जनता के हाथ लग गए ग्रामीणों ने बाइक नंबर देखा तो खुद को काबू नहीं कर पाए और बाइक में भी तोड़-फोड़ कर दिया।
इनका कहना है।
1- इस घटना को लेकर चोरहटा थाना प्रभारी श्रृंगेश राजपूत ने बताया कि दोनों युवक शातिर बदमाश हैं इसके विरुद्ध अलग अलग थानों में लूट मारपीट के मामले दर्ज हैं पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
2- इस घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक रीवा विवेक सिंह ने कहा कि घटना और अपराधी की सूचना जनता को पुलिस को देनी चाहिए थी कानून को अपने हाथ नहीं लेना चाहिए वाइरल वीडियो हिंसात्मक प्रवित्ति को बढ़ावा देती है आरोपियों के साथ
मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ भी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।