- Advertisement -

- Advertisement -

Rewa news, संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत् छोटे दुकानदारों को नोटिस भेजकर मोटी रकम वसूलने का हुआ विरोध।

- Advertisement -

Rewa news, संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत् छोटे दुकानदारों को नोटिस भेजकर मोटी रकम वसूलने का हुआ विरोध।

शहर के वार्ड 11 और 13 के छोटे दुकानदारों और गृहस्वामियों ने नगर निगम में सौंपा मांग पत्र।

- Advertisement -

नगर निगम रीवा द्वारा नगर के वार्ड 13 वह 11के छोटे दुकानदारों वो गृहस्वामियों को संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत् नोटिस भेजकर मोटी रकम वसूली की जा रही है जिसके विरोध में क्षेत्रीय विकास संगठन के अध्यक्ष एड मानवेन्द्र द्विवेदी के नेतृत्व में स्थानिय व्यापारियों और नागरिकों ने नगर निगम आयुक्त की अनुपस्थिति में उपायुक्त एम एस सिद्दीकी को मांगपत्र सौंपा जिसमें स्पष्ट उल्लेख किया गया है कि वार्ड 13 में ऐसे लोगों को नोटिस जारी किया गया है जिनके घरों में भारत सरकार के किसान कल्याण विभाग के विज्ञापन लिखा है न विज्ञापन लिखते समय उपभोक्ता से अनुमति ली गई न उसे कोई किराया भुगतान किया गया फिर उससे टैक्स कैसे लिया जा रहा है जिस पर उपायुक्त द्वारा कहा गया कि यदि ऐसा है तो ग़लत है और ऐसे लोगों को टैक्स नहीं देना पड़ेगा ऐसा गल्ती से हुआ है ।

इस दौरान एड मानवेन्द्र द्विवेदी क्षेत्रीय विकास संगठन के अध्यक्ष ने कहा कि यदि कार्रवाई करना है तो उसके विरुद्ध करिए जो बिना अनुमति लोगों के घरों में विज्ञापन लिखते हैं यदि नगर निगम जनता और दुकानदारों के प्रति इस तरह गैरजिम्मेदाराना रवैया रखेगा तो आगामी दिनों में आयुक्त महापौर और निगम अध्यक्ष के घरों में रामधुन करेंगे लेकिन ये अवैधानिक वसूली होने नहीं देंगे उपायुक्त ने इस अवसर पर आश्वासन दिया है कि जहां ग़लत नोटिस प्रसारित हुई है वो जबाब दे दें हम नोटिस अपात्र कर देंगे मांगपत्र सौंपने वालों में समाजसेवी रामलखन सोनी, जगतमणि शर्मा, विनोद शुक्ला, संतोष सोनी, धनपत लाल गुप्ता, वंशराज गोस्वामी, कन्हैया लाल ताम्रकार, अतुल जोशी, विमल ताम्रकार, उमेश पटेल, रामनिवास गोस्वामी उपस्थित रहें।

- Advertisement -

Ad manvendra dwivediAjay Mishra babaBJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCollector mauganjCollector rewaCongressHINDI NEWS REWAJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark rewaMP governmentNagar Nigam rewaNehrunagar RewaViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment