Rewa news, कांग्रेस में कोई विचारधारा बची ही नहीं है अब केवल भ्रष्टाचार और दलाली ही शेष है: सिद्धार्थ तिवारी।
मऊगंज जिले में त्योंथर भाजपा विधायक सिद्धार्थ तिवारी राज ने वरिष्ठ पत्रकार संपत्ति दास गुप्ता द्वारा कांग्रेस पार्टी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहे कि कांग्रेस अब पार्टी नहीं प्राइवेट लिमिटेड पार्टी है कांग्रेस नेताओं की सोच है कि केंद्र में किसी प्रकार से सरकार बनाकर लाखों करोड़ों का भ्रष्टाचार कैसे किया जाए इसी जुगाड़ में है जनता यह बखूबी जानती है विशेष कर मध्य प्रदेश में तो कांग्रेस दो ठेकेदारों के हाथ की कठपुतली बन गई है जिन में कमलनाथ मुख्य ठेकेदार तथा दिग्विजय सिंह पेटी कॉन्टैक्टर के रूप में कार्य कर रहे हैं उन्होंने विंध्य क्षेत्र के बारे में कहा कि कांग्रेस को यहां भी दो शक्तियां चला रही है एक सामंत दूसरी दलाल यह पूछे जाने पर की कौन सी शक्ति दलाल है और कौन सी शक्ति सामंत है तो उन्होंने कहा कि जनता सब जानती है।
उल्लेखनीय है कि सिद्धार्थ तिवारी कार्यकर्ता मिलन कार्यक्रम में स्थानीय शिव प्रसाद मैरिज गार्डन में एक शादे समारोह में सैकड़ो की संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे दादा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्वर्गीय श्रीयुत श्रीनिवास तिवारी जी 1971 के युद्ध विजय से प्रभावित होकर कांग्रेस का दामन थामा था लेकिन 1985 के बाद कांग्रेस में जिस प्रकार से विचारधारा का पतन हुआ उससे स्वच्छ व देशहित की राजनीति करने वाले लोगों का कांग्रेस से मोह भंग होता गया कांग्रेस ने इस राष्ट्र व सनातन संस्कृति को नष्ट करने का अनेक कुचक्र किया और जब राम मंदिर के निमंत्रण को ठुकरा दिया उसी दिन मुझे भाजपा में शामिल होने के अपने फैसले पर और भी गर्व महसूस हुआ।
श्री तिवारी कहां की हमारे दादाजी पिताजी के साथ मेरे चुनाव जीतने के बाद 10 चुनाव हमारे परिवार ने जीते हैं शायद ही इतने अधिक चुनाव किसी परिवार ने जीते हो और शायद इतनी ही चुनाव हारने का भी रिकॉर्ड हमारे परिवार के साथ जुड़ रहा है उन्होंने मऊगंज विधानसभा का उल्लेख करते हुए कहा कि भले ही हमारे दादाजी मनगवां से और पिताजी गुढ़ से विधायक थे लेकिन उनके ऊपर मनगवां क्षेत्र के लोग आरोप लगाते थे कि तिवारी जी को मऊगंज से अधिक प्यार है जब देखो मऊगंज पहुंचे रहते हैं भले ही मैं यहां से चुनाव नहीं लड़ा हूं लेकिन यहां के लोगों के प्रति आत्मीय जुड़ाव मेरे डीएनए में है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मंडल अध्यक्ष सुनील शुक्ला ने ने किया और कार्यक्रम का सफल संचालन वीरेंद्र द्विवेदी ने किया ज्ञात हो कि कुछ दिनों पहले ही वीरेंद्र द्विवेदी ने सैकड़ों साथियों के साथ उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल के हाथों भाजपा की सदस्यता ग्रहण किया है कार्यक्रम में विधानसभा संयोजक वीरेंद्र बहादुर सिंह वरिष्ठ भाजपा नेता शिवदत्त मिश्र मंडल महामंत्री संतोष कोल राधा रमण तिवारी शुसील गुप्ता केडी शुक्ला रामरक्षा शुक्ला अखिलेश गुप्ता जनपद सदस्य कवि शुक्ला एवं प्रशांत शुक्ला राजेश गुप्ता नगर परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि जयप्रकाश गुप्ता पन्नालाल शुक्ला युवा नेता क्रमशः लवकुश गुप्ता रितेश केसरी सुमित गुप्ता देवराज जायसवाल मन्ने सिंह अंबरीश द्विवेदी अंजनी लाल गुप्ता सचिन केसरी छोटू केसरी आदि भारी संख्या में लोगों कीउपस्थित विशेष उल्लेखनीय रही।