Rewa news, लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती नीलम मिश्रा ने जताई ईवीएम हैंक करने की संभावना जिला निर्वाचन अधिकारी को लिखा पत्र।
रीवा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्र. 10 रीवा की कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती नीलम मिश्रा ने ईवीएम हैंक करने की संभावना जताते हुए रीवा जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर शिकायत दर्ज कराई है कि रीवा ( इंजीरिंग कालेज)में स्थापित ई०व्ही0एम0 स्ट्रॉग रूमों का कैमरा दिनांक 31/05/2024 को समय लगभग 12.00 बजे दोपहर से समय 2.19 बजे तक विधानसभा क्षेत्र सेमरिया, सिरमौर, एवं त्योथर का कैमरा लगभग 2 घन्टे से अधिक बन्द रहा मेरे द्वारा बतौर निगरानी हेतु नियुक्ति कर्मचारियों द्वारा आपत्ति की गई तो उसे नजर अन्दाज कर दिया किया गया चूँकि कांग्रेस पार्टी के पक्ष इन्ही तीन विधानसभा मे सर्वाधिक मत प्राप्त होने की संभावना है इसलिये सिर्फ इन्ही विधानसभा में कैमरार बन्दकर ई०व्ही०एम० मशीन के साथ छेड़ छाड़ करने की संभावना है मेरे द्वारा सहायक निर्वाचन अधिकारी श्री गोरखेड़े को जानकारी दी गई तो उन्होने ने जाँच कराकर कैमरे को चालू कराया गया 2घन्टे 19 मिनट कमरे बन्द होने का उन्होने ने संतोषजनक उत्तर नही दिया।
कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती नीलम मिश्रा ने लिखा है कि मुझे जानकारी प्राप्त हुई की सी.सी.टी.व्ही. कैमरा, सेटेलाईट सरवर आदि का कार्य का ठेका अहमदाबाद (गुजराज) की कम्पनी विमुक्ति सलूसन को दिया गया है। वही कम्पनी लगभग 6 माह पहले संपन्न हुये विधानसभा चुनाव में भी काम कर चुकी हैं
विषय यह है कि आखिर अहमदाबाद गुजरात की कम्पनी बार-बार क्यों ? उस कम्पनी के इंजीनियरों द्वारा इंजीनिरिंग कालेज के अन्दर स्टॉग रूम के आसपास उपलब्ध रहकर ई०व्ही०एम० हैक करने की आशंका को बल दिया जा रहा है।
श्रीमती नीलम मिश्रा ने आरोप लगाया है कि पिछले विधानसभा चुनाव में अखिलेश शुक्ला जो कि रीवा का निवासी है वह गलत कार्य कर रहा था मेरे शिकायत पर उसका प्रवेश प्रतिबंधित किया गया था। जिसकी जानकारी विभाग को पहले से ही है । इस प्रकार के कर्मचारी द्वारा बतौर भाजपा एंजेन्ट बन कर स्टॉगरूम में आज भी अनाधिकृत प्रवेश कर रहें है और वहाँ पर मेरे निगरानी मे नियुक्ति कर्मचारियों से अभद्रता पूर्वक बात किया जाकर बीजेपी सरकार और स्थानीय उपमुख्य मंत्री का डर दिखाकर मेरे कर्मचारियों को डराया जा रहा है एवं स्थानीय प्रशासन संरक्षण प्रदान कर रहा है एवं मूकदर्शक बना
हुआ है । जिनको प्रवेश से रोके जाने हेतु मै अनुरोध कर रही हूँ।
इसके साथ ही उन्होंने यह भी लिखा है कि गुजरात से आए हुए चार साप्वेयर इंजीनियर जो विधान सभा चुनाव के दौरान रीवा में ठहरे हुयें थें पुनः इंजीनिरिंग कालेज की बाउण्ड्री के अन्दर लैपटाप के साथ कार मे बैठे देखे गये है ऐसी जानकारी मुझे निकरानी एजेन्टो द्वारा दी गई है । मुझे आशंका है कि आज 2 घन्टे 19 मिनट कैमरा बन्द होने के दौरान इनके द्वारा सेटेलाईट टावर के माध्यम से ई०व्ही०एम० मशीन को हैककर जनता द्वारा डाले जा चुके बोटो मे परिवर्तन किया गया है । यह कृत्य भारत निर्वाचन आयोग की कंण्डिका 13.55.1 का उल्लंघन है। दिनांक 4 जून को सत्यतता स्वयं प्रमाणित हो जावेगी रीवा लोक सभा क्षेत्र की जनता जर्नादन से आग्रह है कि मुझे इस कठिन दौर पर सम्बल प्रदान करें जिला निर्वाचन अधिकारी महोदय को आवश्यक कार्यवाही हेतु मेरा यह पत्र प्रेषित है ।
आपसे निवेदन है कि तत्काल जॉच कराकर उचित कार्यवाही करने का कष्ट करें ।