Rewa news, स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत हुए डॉ आनंद सिंह का रॉयल राजपूत संगठन के द्वारा किया गया भव्य स्वागत।
Rewa news, स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत हुए डॉ आनंद सिंह का रॉयल राजपूत संगठन के द्वारा किया गया भव्य स्वागत।
लोगों के लिए हर मर्ज की दवा हैं डॉ आनंद सिंह शासकीय सेवा में रहते उन्होंने सामाजिक सरोकार से बनाई अलग पहचान।
विराट वसुंधरा/ यज्ञ प्रताप सिंह
रीवा। जिले के चर्चित शख्सियत डॉक्टर आनंद सिंह जो
स्वास्थ्य विभाग में मेडिसिन विभाग के चिकित्सा रहे हैं बीते दिन शासकीय सेवा से सेवा निवृत हो गए हैं आज रॉयल राजपूत संगठन द्वारा सेवा निवृत हुए स्वास्थ्य विभाग के मेडिसिन डॉक्टर आनंद सिंह का बुके और फूल माला से भव्य स्वागत किया गया बता दें कि डॉक्टर आनंद सिंह मूल रूप से रीवा जिले के ग्राम हिनौती के रहने वाले हैं और 65 वर्ष स्वास्थ्य विभाग में सेवा देने के बाद सेवानिवृत हुए हैं डॉ आनंद सिंह हमारे संवाददाता यज्ञ प्रताप सिंह से बात करते हुए बताया कि मैं ईश्वर का बहुत शुक्रगुजार करता हूं कि मुझे मेरे जीवन में स्वास्थ्य विभाग जैसी जगह पर सेवा देने का मौका मिला और इस जगह पर हमें हर वर्ग के लोगों की सेवा करने का मौका मिला और जब तक मेरी ताकत और मेरा विश्वास रहेगा इसी तरह से मैं लोगों के बीच में रहकर उनकी सेवाएं करता रहूंगा डॉ आनंद सिंह ने कहा कि मैं सिर्फ सरकारी रिकॉर्ड में रिटायर हुआ हूं बाकी हमेशा इसी तरह से कार्य करता रहूंगा उन्होंने समाज के हर वर्ग के युवाओं के लिए एक संदेश और आग्रह किया है कि आप जहां भी रहे जिस जगह में रहे जिस संस्थान में रहे एकाग्र होकर काम करें और खुद की इज्जत खुद का तजुर्बा से अपने गांव घर परिवार जिले देश और प्रदेश का नाम रोशन करें इसी विश्वास के साथ अगर आप काम करेंगे तो हर जगह आप सफलता हासिल करेंगे और अपने लक्ष्य तक पहुंचेंगे।
व्यक्तित्व के धनी डॉ आनंद सिंह: ब्रिजेश सिंह पिंकू।
डॉ आनंद सिंह के स्वागत अवसर पर रॉयल राजपूत संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री बृजेश सिंह पिंकू ने कहा कि डॉक्टर आनंद सिंह सहज और सरल स्वभाव के प्रतिभाशाली व्यक्ति है उनके पास अगर कोई भी व्यक्ति स्वास्थ्य जनित समस्याओं के अलावा अन्य भी किसी समस्या को लेकर पहुंचते हैं तो उस व्यक्ति का डाक्टर साहब हर संभव मदद करने का प्रयास किए हैं और हर वक्त समाज के हर वर्ग के लोगों के लिए ततपर खड़े मिलते है ऐसे सहज सरल और मृदभाषी डॉक्टर आनंद सिंह जी के साथ मेरा संगठन सदैव अग्रसर खड़ा रहेगा इस अवसर पर रायल राजपूत संगठन के सैकड़ो पदाधिकारी और वरिष्ठ अधिकारी पदाधिकारियों ने स्वागत समारोह में शामिल होकर डॉक्टर आनंद सिंह का भव्य स्वागत किया।
हर मर्ज की दवा हैं डॉ आनंद सिंह।
ज्ञात हो कि डॉक्टर आनंद सिंह पेशे से डॉक्टर रहते हुए भी सामाजिक सरोकारों में सदैव अग्रणी भूमिका निभाते हुए समाजसेवी के रूप में भी जाने पहचाने जाते हैं शासकीय सेवा में रहते उन्होंने अपने व्यवहार से कभी ऐसा एहसास नहीं होने दिया कि एक संपन्न खानदान से ताल्लुक रखते हैं उनके सरल सहज व्यवहार और समाजसेवा से हर वर्ग के लोग चाहे अमीर हो या गरीब सभी के दिलों में अपार स्नेह देखने को मिलता है और रोजाना सैकड़ो लोग उनके पास पहुंचते हैं चाहे बीमारियों का इलाज कराना हो या फिर कोई उनका निजी कार्य या समस्याएं हो डॉक्टर आनंद सिंह हर मर्ज की दवा के रूप में खास शख्सियत के रूप में जाने पहचाने जाते हैं।