- Advertisement -

- Advertisement -

Rewa news, तालाब के सौंदर्यीकरण के नाम पर कराया जा रहा घटिया निर्माण कार्य, पार्षदो ने खोला मोर्चा।

- Advertisement -

Rewa news, तालाब के सौंदर्यीकरण के नाम पर कराया जा रहा घटिया निर्माण कार्य, पार्षदो ने खोला मोर्चा।

 

रीवा : जिले के बैकुंठपुर नगर परिषद द्वारा शासन की योजना अमृत 2.0 के तहत सौंदर्यीकरण का कार्य झिझिरिया तालाब में निर्माण एजेंसी द्वारा करवाया जा रहा है वह अत्यंत घटिया स्तर का हो रहा है, जिस मामले का पता पार्षदों को हुआ कि निर्माण कार्य जो चल रहा है वह ठीक नहीं हो रहा है, पार्षद बी एल कुशवाहा, वार्ड.1 बृजेश बरेठा वार्ड 03, मनोज बंसल वार्ड क्रमांक 05, वीरेंद्र सोनी वार्ड 12 ,मुजीब खान वार्ड 11, पन्ना लाल सोनी पूर्व पार्षद वार्ड 6, कमलकुमारी साकेत वार्ड 14 जो मौका निरीक्षण करने तालाब पहुंचे, जहाँ देखा गया की निर्माण कार्य जो गुणवत्ताविहीन कराया जा रहा है, जिसमें लोकल नदियों का घटिया रेता जो अत्यंत धूल मिट्टी युक्त है उसका उपयोग किया जा रहा है, साथ ही उसमें सीमेंट और बालू का जो मापदंड है उसके अनुरूध कार्य नहीं हो रहा है।

- Advertisement -

ठेकेदार के द्वारा जो निर्माण कार्य कराया जा रहा उनके मुनीम या कर्मचारी मौक़े पर थे, उनसे बात करने की कोशिश की गई और बात कर उनको समझने का प्रयास किया कि जो निर्माण कार्य कराया जा रहा हैं ,उसमें सही बालू एवं सीमेंट का उपयोग नहीं हो रहा, सिंचाई समय पर नहीं हो रही, जिससे जो निर्माण कार्य है वह ठीक से नहीं हो रहा है।

जिसका पार्षदो ने विरोध किया और उसकी शिकायत नगर परिषद के कर्मचारियों को दी और नगर परिषद के जिम्मेदार कर्मचारी मौक़े पर आए, वही घटिया निर्माण की शिकायत पार्षदो ने बैकुंठपुर नगर परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी से कि है, और कहां है कि कार्य जो हो रहा है, वह गुणवत्तापूर्ण नहीं हो रहा है और निर्माण कार्य की ओर प्रशासनिक इंजीनियर द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिससे कार्य ठीक ढंग से नहीं हो पा रहा है, मनमानी तरीके से घटिया मटेरियल इस्तेमाल कर निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जिसका जिम्मेदार इंजीनियर एवं प्रशासनिक अमला खुद होगा,
निर्माण कार्य से असंतुष्ट पार्षदों ने भविष्य में ठेकेदार का बिल पास न होने देने व रोकने के लिए बाध्य होने की बात कही है, और घटिया निर्माण कार्य की जाँच हेतू कलेक्टर से शिकायत करने की बात कहीं है।

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCollector rewaHINDI NEWS REWAJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshKp TripathiMP governmentMP NEWSNagar parishad baikunthpursirmaurViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment