- Advertisement -

- Advertisement -

Rewa news चोरों के हौसले बुलंद शासकीय विद्यालय में चोरों ने चटकाया ताला हजारों का सामान पार।

- Advertisement -

Rewa news चोरों के हौसले बुलंद शासकीय विद्यालय में चोरों ने चटकाया ताला हजारों का सामान पार।

अब गरीबी नहीं बल्कि युवाओं के नशे की प्रवृत्ति बन रही चोरी की घटनाओं का कारण।

 

- Advertisement -

रीवा । जिले के गढ़ थाना अंतर्गत ग्राम लौरी स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय लौरी में चोरों ने ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है बताया गया है कि विद्यालय के अंदर रखे लगभग में 25 हजार कीमत के सामान चोरी हुए हैं शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय लौरी में आज दिनांक 6 मई 2024 शिक्षक भागवत प्रसाद मिश्र सुबह 7:30 बजे विद्यालय पहुंचे सामने देखा तो किचन रसोईया का ताला टूटा हुआ है इसके बाद स्कूल में कक्षा 6 के क्लास रूम का ताला टूटा है और एक स्टोर का ताला टूटा है जहां कक्षा में दो पंखे और स्टोर रूम में रखी तीन टंकियां स्टील की, किचन से कुकर एक, भगोना दो, टंकी दो, थाली 300 नग, बाल्टी स्टील की चार, करछुली तीन, स्टील का टब एक, गिलास 10 नग कुल कीमत लगभग 25000 कीमत की सामग्री चोरी होना बताया गया है।

चोरी की घटना को लेकर शिक्षक भगवत प्रसाद मिश्रा द्वारा बताया गया कि विद्यालय में बीते कल आया था दोपहर 12 बजे ताला बंद कर घर चला गया और जब आज सुबह आया तो ताला टूटा था बीती रात्रि चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है बताया गया है कि लौरी स्कूल में यह तीसरी- चौथी चोरी की घटना है एक बार स्कूल का गेट तोड़ा गया इसके पूर्व किचन में चोरी हुई और आज फिर से चोरी हुई स्थानीय लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया की लौरी नंबर दो और तीन से गढ़ बॉस रोड निकलती है और यहां सुबह 7:00 बजे से 12:00 बजे रात तक नशेड़ियों का जमघट लगता है।

नशा की पूर्ति हेतु नशेड़ियों द्वारा चोरी और रहजनी की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है गढ़ क्षेत्र में सर्वाधिक मेडिकल नशा गांजा दारू का सर्वाधिक नशा देखा जा रहा है और इसमें युवा तबका सम्मिलित है जहां लोगों द्वारा बताया गया की ₹100 पत्ता गोली मिलती है और ढाई सौ रुपए की एक सीसी नशीली सिरफ बेची जा रही है इसके साथ नशाखोरी करने वालों को मोटरसाइकिल में ₹100 का 1 लीटर पेट्रोल भी चाहिए ऐसे में नशेड़ियों द्वारा चोरी रहजनी करके नशे की पूर्ति की जाती है अवैध नशे की कारोबार को पुलिस रोक नहीं पा रही है और खुलेआम शराब की दुकान घर-घर शराब की पैकारी करवा रही है।

- Advertisement -

BJPBJP MPBJP REWABy CM rajendra ShuklaCM Dr mohan yadavJansampark rewaMP governmentMP NEWSSP rewaViratvasundharaअपराधपुलिस
Comments (0)
Add Comment