- Advertisement -

- Advertisement -

Rewa news, थाना में शराबखोरी करते पुलिस कर्मियों ने अपना बनाया वीडियो जो पहुंच गया एसपी के पास।

- Advertisement -

Rewa news, थाना में शराबखोरी करते पुलिस कर्मियों ने अपना बनाया वीडियो जो पहुंच गया एसपी के पास।

वर्दी पहनकर शराब पीना पुलिस कर्मियों को पड़ा भारी एसपी रीवा ने लिया एक्शन, नशेड़ी पुलिसकर्मियों ने बनाया खुद का वीडियो जो सोशल मीडिया में हो गया वायरल।

 

- Advertisement -

रीवा । जिले के दो पुलिस कर्मियों को वर्दी पहन कर शराब पीना भारी पड़ गया पुलिस अधीक्षक रीवा ने एक्शन लेते हुए दोनों पुलिस कर्मियों को सबक सिखा दिया है देखा जाए तो रीवा जिले में पुलिस ऐसे ही बदनाम नहीं है, उनके कारनामे भी कभी-कभी ऐसे सामने आ जाते हैं कि सुर्खियां बन जाते हैं ऐसे ही एक मामला रीवा जिले के थाना रायपुर कर्चुलियान क्षेत्र से सामने आया है जहां पुलिस कर्मियों का वर्दी पहनकर ड्यूटी करने के दौरान थाने में बैठकर शराब पार्टी करने का एक वीडियो वायरल हुआ है वायरल वीडियो को संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक रीवा विवेक सिंह ने मामले की पुष्टी कर दोनों पुलिसकर्मियों को फिलहाल लाइन अटैच कर दिया है।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी दावा कर रहे हैं कि वह थाने में बैठकर वर्दी पहनकर शराब खोरी कर रहे हैं, सोशल मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो नशे की हालत में पुलिस कर्मियों ने ही खुद का वीडियो बनवाया जो बाद में वायरल हो गया।

 

वायरल वीडियो के बाद पुलिस की छवि पर असर पड़ा तो एसपी विवेक सिंह ने दोनों पुलिस कर्मियों को लाइन अटैच कर दिया है वीडियो संज्ञान में आते ही रीवा एसपी विवेक सिंह ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया इसके बाद दोनों प्रधान आरक्षक उमेश मिश्रा और सुनील सिंह सेंगर को तत्काल लाइन अटैच कर दिया है।

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaCM Dr mohan yadavCollector rewaCongressHINDI NEWS REWAJansampark BhopalJansampark rewaMP governmentMP NEWSMP policeSP rewa
Comments (0)
Add Comment