- Advertisement -

- Advertisement -

Rewa news, सांसद नहीं बनते तो कहीं चला रहे होते चाकू, सांसद का विवादित बयान बटोर रहा सुर्खियां।

- Advertisement -

Rewa news, सांसद नहीं बनते तो कहीं चला रहे होते चाकू सांसद जनार्दन मिश्रा।

 

विवादित बयान देने के मामले में एक बार फिर रीवा सांसद सुर्खियों में आए हैं इससे पहले भी अपने बयानों को लेकर कई बार रीवा के सांसद चर्चा में आते रहे हैं इस बार उन्होंने ऐसा बयान दिया है कि सुनने वाले तरह-तरह के अर्थ और अनर्थ से उन शब्दों को जोड़ रहे बता दें कि रीवा लोकसभा क्षेत्र में तीसरी बार जनार्दन मिश्रा सांसद बने हैं और तीसरी बार सांसद बनने के बाद यह उनका पहला बयान है जो सुर्खियां बटोर रहा है रीवा जिले की मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल में बीते दिन 50वें स्थापना दिवस पर रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा बतौर अतिथि पहुंचे थे मांडल स्कूल में आयोजित स्वर्ण जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल भी शामिल हुए थे कार्यक्रम के दौरान मंच से सांसद जनार्दन मिश्रा ने ऐसा विवादित बयान दिया कि सुनकर वहां मौजूद लोगों हक्का बक्का रह गए।

- Advertisement -

सांसद नहीं होते तो कहीं चला रहे होते चाकू।

सोशल मीडिया में वायरल हो रही वीडियो में रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने उपस्थित छात्रों और लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें पढ़ाने वाले शिक्षकों का आशीर्वाद है कि वह सांसद बन गए सांसद नहीं होते तो कहीं चाकू चला रहे होते। इस दौरान उन्होंने शिक्षकों की तारीफ करते हुए कहा कि आज मैं जो कुछ भी हूं उसमें शिक्षकों का योगदान है उन्होंने कहा कि छात्र जीवन में शिक्षकों के द्वारा दी गई सजा छात्रों को संवारती है विद्यालय की तरक्की में सबसे बड़ी बाधा गुटबाजी होती है इसलिए विद्यालय में शिक्षकों का आचरण गुटबाजी से परे होना चाहिए जिससे कि विद्यालय के छात्र छात्राओं और संपूर्ण विद्यालय का विकास हो सके।

 

 

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCollector mauganjCollector rewaHINDI NEWS REWAJanardan MishraJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark rewaMP governmentMP NEWSViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment