- Advertisement -

- Advertisement -

Rewa news, शराब कारोबारियों और शराब के शौकीनों के बीच हुआ खूनी संघर्ष सेमरिया विधायक अभय मिश्रा के आरोपों के आने लगे रुझान।

- Advertisement -

Rewa news, शराब कारोबारियों और शराब के शौकीनों के बीच हुआ खूनी संघर्ष सेमरिया विधायक अभय मिश्रा के आरोपों के आने लगे रुझान।

 

रीवा जिले में नशाखोरी दिनों दिन बढ़ती जा रही है फिर चाहे लाइसेंसी दुकान से हो या फिर अवैध रूप से बेचे जा रहे नशीले पदार्थ हो नशा तो नशा है फिर चाहे वैध्य हो य अवैध भले ही वैध्य नशे का कारोबार सरकार की नजर में सही माना जा रहा है और अवैध कारोबार गलत माना जाता है लेकिन नशा तो दोनों प्रकार के कारोबार में बराबर ही होता है यह बात अलग है कि अवैध कारोबार में कभी-कभी जहरीली शराब भी सामने आ जाती है बढ़ती नशे की प्रवृत्ति से जिस तरह से अपराध घटित हो रहे हैं वह काफी चिंताजनक है फिर चाहे किसी नशेड़ी का का घर बर्बाद हो रहा हो या फिर नशे की लत पूरा करने के लिए चोरी डकैती लूट-पाट और मारपीट की घटनाएं की जानी हो अपराध तो अपराध ही कहलाता है बीते गुरुवार 13 जून को कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा ने सैकड़ो समर्थको के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव किया। बता दें भीषण गर्मी के दौर में हंगामे अफरा तफरी की स्तिथि निर्मित हो गई थी एकत्रित भीड़ को देखते हुए एसपी कार्यालय में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया. एसपी कार्यालय का घेराव करने पहुंचे सेमरिया विधायक ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों समेत कलेक्टर पर गम्भीर आरोप लगाए थे। विधायक अभय मिश्रा ने यह भी आरोप लगाया था कि किस अधिकारी को कहां से कितना मिलता है हालांकि उनके द्वारा लगाए गए आरोपों के प्रमाण नहीं हैं और उसके बाद पुलिस ने लगे आरोपों पर सफाई देते हुए बीते वर्षों से अब तक नशे के विरुद्ध की गई कार्यवाही का लेखा-जोखा प्रस्तुत कर पुलिस द्वारा बेहतर कार्य किए जाने की बात कही थी।

लगाए गए आरोप प्रत्यारोप सत्ता और विपक्ष की राजनीतिक प्रतिस्पर्धा से भी नहीं जोड़ा जा सकता क्योंकि नशे का कारोबार तो रीवा में बढ़ ही रहा है बढ़ती नशे की प्रवृत्ति को रोकने के लिए बीते शनिवार को मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने अधिकारियों की बैठक लेकर दो टूक कह दिया है कि अवैध नशे के कारोबार पर कठोर कार्यवाही की जाए और रीवा जिले की सीमाओं पर अवैध नशा परिवहन रोकने के लिए चाक चौबंद व्यवस्था की जाए मंत्री जी के द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिए जाने के बाद यह साफ हो गया है कि कहीं ना कहीं शासन प्रशासन से अवैध नशा रोकने में चूक हो रही है।

- Advertisement -

हम जिस खबर को दिखाना चाह रहे हैं हमारा मकसद यह है कि नशा अपराध की जड़ है और नशे की बढ़ती प्रवृत्ति से समाज बर्बाद हो रहा है बीते दिनों गढ़ थाना क्षेत्र में क्या घटना हुई है इसे हमारे वीडियो लिंक में देख कर समझ सकते हैं कि शराब कारोबारी और शराब के शौकीनों के बीच किस तरह के हालात बनते जा रहे हैं।

वीडियो में देखिए पूरी खबर 👇

- Advertisement -

Abhay mishraAbkari departmentAbkari department RewaAbkari vibhagBJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCollector mauganjCollector rewaCongressHINDI NEWS REWAindian national CongressJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark minister MPJansampark rewaMP governmentMP NEWSNeelam abhay MishraSP rewaViratvasundharaअपराधपुलिस
Comments (0)
Add Comment