Rewa news दबंगों ने सैकड़ों साथियों के साथ मकान पर किया कब्जा, इंसाफ के लिए दर-दर की ठोकरे खा रहा फरियादी।
रीवा। जिले के पनवार थाना क्षेत्र के रामबाग मे दबंगों द्वारा मकान पर जबरन कब्जा करने का मामला सामने आया है। पीड़ित कमलेश्वर पटेल पिता कृष्ण कुमार सिंह निवासी ग्राम पिपरिया रामबाग ने पुलिस अधीक्षक, कलेक्टर और पनवार थाने मे लिखित शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित ने लिखित आवेदन मे बताया है कि, ग्राम पिपरिया मैं पूर्व भू-स्वामी बेवा श्यामा मिश्रा पत्नी दुर्गेश मिश्रा से आराजी खसरा संख्या 119/7/1/2 रकवा 0.065हे. भूमि खरीदी थी भूमि का नामांतरण भी प्रार्थी के पक्ष में हो गया है ओके भूमि राज्यकीय राज मार्ग जवा डभौरा से लगी हुई बेस्ट टीम की भूमि है दिनांक 4/6/24 को विकास सिंह पिता कुंवर बहादुर सिंह निवासी ग्राम चंपागढ़ कई व्यक्तियों का ग्रुप बनाकर मेरे घर पर हमला करते हुए मेरे घर के सामने टिन सेट के नीचे रखा हुआ सामान सड़क पर फेंक दिया व मेरे घर में लगा हुआ ताला तोड़ दिया और कुछ सामान अपने साथ उठा ले गया। तथा मेरे घर में जबरन अपना ताला लगा दिया मेरे मकान में खाने का अनाज व पशुओं के खाने का आहार रखा हुआ है। विकास सिंह ने मेरे परिवार को यह धमकी दी है कि इस घर में मेरा ताला लग गया है अब कोई माई का लाल ताला तोड नहीं सकता जिसने भी ताला तोडा उसके पूरे परिवार को जान से खत्म कर दूंगा। जब मेरी पत्नी ने 100डायल को फोन किया किन्तु पुलिस बल मौके पर नहीं पहुंची।
न्याय की आस में दर- दर भटक रहा फरियादी।
फरियादी कमलेश्वर सिंह ने कहा कि कई बार पनवार थाना गया परन्तु रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई हर बार थाना प्रभारी के न होने का बहाना करते हुए मुझे लौटा दिया आज तक कोई भी अधिकारी मौके मुआयना करने नहीं आये जिससे व्यथित हो पुलिस अधीक्षक को आवेदन पत्र दिया गया। विकास सिंह मेरे घर को हड़पना चाहता है मेरी सम्पत्ति को जबरन हड़पने का कुचक्र रचा जा रहा है मैं प्रशासन से मांग करता हूं भूमाफिया द्वारा जबरन कब्जा करने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएं तथा मेरी जान माल को सुरक्षा प्रदान किये जाने की कृपा की जाएं।