- Advertisement -

- Advertisement -

Rewa news, दबंग सरपंच पति के गुण्डों ने जमीन हड़पने महिला को पीटा, महिला हुई लहूलुहान।

- Advertisement -

Rewa news, दबंग सरपंच पति के गुण्डों ने जमीन हड़पने महिला को पीटा, महिला हुई लहूलुहान।

किसान के घर गमी होने का फायदा उठाकर सरपंच पति ने किसान की आराजी पर बना दी सड़क।

 

रीवा जिले में इन दिनों अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है कहीं गोली चलने की घटनाएं सामने आती है तो कहीं लूटपाट और मारपीट होने की खबरें आती है इसके अलावा जमीनी रंजिश भी अपराधिक घटनाओं का करण बन रही है ऐसा ही एक मामला रीवा जिले के गंगेव जनपद क्षेत्र से सामने आया है जहां ग्राम पंचायत घुचियारी के सरपंच पति लक्ष्मी सिंह के लोगों पर महिला के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है घटना को लेकर बताया गया है कि किसान की निजी पट्टे की आराजी पर जबरन सड़क बनाई जा रही थी महिला ने विरोध किया कि मेरी निजी भूमि है इसमें सड़क नहीं बनने दूंगी तभी महिला के साथ मारपीट की गई जिसमें महिला का सर फट गया है।

- Advertisement -

इधर गमी थी उधर जमीन पर किया जा रहा था कब्जा।

घायल महिला के पुत्र द्वारा बताया गया बीते दिन घर में गमी हुई थी घर वालों पर दुखों का पहाड़ टूटा था इसी बीच मौके का फायदा उठाकर सरपंच पति गुंडागर्दी करते हुए जबरन किसान की निजी आराजी में सड़क बनवाने लगे इस दौरान जब महिला मौके पर पहुंची और सड़क बनाने का विरोध किया तो उसके साथ जमकर मारपीट की गई इस मारपीट में महिला गंभीर रूप से घायल हुई है और सिर पर काफी चोट लगी है घायल महिला के पुत्र ने बताया कि घुचियारी सरपंच पति के गुंडो ने उनकी मां के साथ मारपीट किया है।

बिना प्रस्ताव और मंजूरी के बनाई गई सड़क।

इस मामले में जनपद पंचायत गंगेव के कर्मचारियों से जानकारी चाही गई कि सड़क बनाने का प्रस्ताव जनपद में आया है और सड़क बनाने की मंजूरी दी गई है तो जनपद के कर्मचारियों ने मौखिक रूप से बताया कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है जाहिर सी बात है इसी के नीचे पेट की आराजी में कोई सड़क नहीं बन सकता जब तक उसके द्वारा दान पत्र या राजी खुशी जमीन ना दी जाए लेकिन कानून से खुद को उपर मानते वाले सरपंच पति ने अपने बहुबल के दम पर गरीब किसान की जमीन हड़प कर बलपूर्वक सड़क बना लिए और भूमि स्वामी महिला के साथ मारपीट की घटना को भी अंजाम दिया है।

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCollector mauganjCongressHINDI NEWS REWAJanpad panchayat gangeoJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark rewaMP governmentMP NEWSSP rewaViratvasundharaअपराधपुलिस
Comments (0)
Add Comment