- Advertisement -

- Advertisement -

Rewa news, पत्थरों का सीना चीरकर mauganj जिले के होनहार युवाओं ने खोज निकाला जल श्रोत कलेक्टर ने की सराहना।

- Advertisement -

Rewa news, पत्थरों का सीना चीरकर mauganj जिले के होनहार युवाओं ने खोज निकाला जल श्रोत कलेक्टर ने की सराहना।

सुखवंत मिश्रा, ब्यूरो
संपूर्ण मध्य प्रदेश में जल गंगा संवर्धन योजना चलाई जा रही थी इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के मऊगंज जिले में जल गंगा संवर्धन योजना समापन समारोह के अवसर पर ग्राम पंचायत माडो बहुती पहुंचे मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने आयोजित कार्यक्रम में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस दौरान ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव एवं ग्रामवासियों द्वारा कलेक्टर अजय श्रीवास्तव का गजमाला पहनाकर स्वागत किया गया कार्यक्रम में कलेक्टर मऊगंज के साथ एसडीम बीपी पांडेय नईगढ़ी तहसीलदार दीपक तिवारी जनपद पंचायत सीईओ नई गाड़ी सहित सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे लोगों को संबोधित करते हुए कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव ने कहा कि हम सब की जवाबदारी बनती है कि पानी को रोकने के लिए आवश्यक उपाय करें हर व्यक्ति द्वारा पेड़ पौधे लगाए जाए छोटे-छोटे डैम् बनाए जाएं जिससे आने वाले समय में पानी की कमी ना हो

- Advertisement -

युवाओं ने पत्थरों का सीना चीर कर खोजा जल श्रोत

कहते हैं कि अगर इरादों में जान हो तो सफलता कदम चूमती है इसी कहावत को चरितार्थ करते हुए युवाओं ने मिशाल कायम किया है कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि ओड्डा नदी के समीप एक पुरानी बावली थी जो पूरी तरह से सूख चुकी थी और नीचे पत्थर था क्षेत्र के युवाओं ने कड़ी मेहनत करके उस बावली के पत्थरों कड़ी मेहनत करके तोड़ा है और जल स्रोत खोज निकाला कलेक्टर ने युवाओं की सराहना करते हुए कहे की उनकी हिम्मत, मेहनत और जल संरक्षण संवर्धन की सोच बहुत बड़ी प्रेरणा देती है युवाओं द्वारा हासिल की गई इस उपलब्धि को सरकार के संज्ञान में लाया जाएगा जिससे कि लोगों को इस उपलब्धि से प्रेरणा मिल सके और उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवाओं का नाम सामने लाया जा सके।

सबसे गहरा बहुती जलप्रपात का होगा कायाकल्प।

कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव ने कहा कि बहुती जलप्रपात बढ़िया पर्यटक स्थल है उसे संरक्षित और व्यवस्थित करने के लिए शासन स्तर से प्रयास किए जाएंगे जिससे कि पर्यटन के क्षेत्र में राज्य का सबसे गहरा कहे जाने वाला बहुती जलप्रपात बढ़िया पर्यटक स्थल बन सके आयोजित जल संरक्षण संवर्धन कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर ने कहा कि शासन स्तर से आज अभियान का समापन हुआ है लेकिन जनता के सहयोग से अभी जल संरक्षण और संवर्धन का कार्यक्रम मऊगंज जिले में जारी रहेगा।

- Advertisement -

BJPBJP MPBJP REWABy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCollector mauganjCollector rewaCongressDistrict mauganjHINDI NEWS REWAJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark minister MPJansampark rewaMP governmentMP NEWSViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment