- Advertisement -

- Advertisement -

आप नेता सहित अन्य लोगों द्वारा की जा रही शराबखोरी के कारण कप्सा गांव में हुआ विवाद।

- Advertisement -

आप नेता सहित अन्य लोगों द्वारा की जा रही शराबखोरी के कारण कप्सा गांव में हुआ था विवाद।

 

 

पुलिस द्वारा बनाए गए आरोपी ने आप नेता सहित अन्य के खिलाफ लगाए आरोप।

- Advertisement -

शराब पीने से मना करने पर हुआ विवाद चोरहटा थाने में हुई एफ आई आर ,आप नेता पर लगा शराब बाजी का आरोप।

 

रीवा जिले के सेमरिया विधानसभा क्षेत्र ग्राम कप्सा में बीते दिन हुई मारपीट की घटना में नया खुलासा हुआ है पुलिस द्वारा बनाए गए आरोपी ने कहा जहां शराब पीने से मना करने पर विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई थी शराबियों को के दिया गया था उनके साथ मारपीट नहीं की गई हालांकि इस विवाद की शिकायत पर पुलिस ने शराब पी रहे लोगो की तरफ से चोरहटा थाना पुलिस ने बिना मौका मुआयना किये ही मुकदमा दर्ज कर लिया है घटना के बारे में पुलिस द्वारा आरोपी बनाए गए पुणरेन्द्र तिवारी ने बताया कि मेरे घर के पीछे कुछ लोग शराब पी रहे थे जिसमें आम आदमी पार्टी के नेता भी शामिल थे मेरे घर महिलाये बच्चे भी रहते है तो मेरे द्वारा घर के पीछे शराब पीने से मना किया गया तो शराब पी रहे लोग व आप नेता विवाद करने लगे और गाली शुरू कर दिए इसके बाद उन्हें वहां से भगाया गया है और वहां से जाने के बाद ‌चोरहटा थाने में जाकर पुलिस से सांठ गांठ करके फर्जी मारपीट का मुकदमा दर्ज करवा दिए है जबकि कप्सा गांव में मारपीट की कोई घटना ही नहीं घटी है।

 

 

इस मामले में  थाना प्रभारी चोरहटा अवनीश पांडेय का कहना है कि कप्सा गाव में कुछ लोगों के साथ मारपीट की घटना घटी थी कुछ लोग थाने में मारपीट की शिकायत लेकर आए थे जहां उनकी शिकायत के आधार पर मारपीट करने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है और मामले को जांच में ले लिया गया है। आरोपी ने अपनी जमानत करवा ली है शराब खोरी को लेकर उन्हें कोई जानकारी नहीं है। इस घटना में किसी भी तरह से कोई राजनीतिक प्रतिद्वंदिता जैसी कोई बात सामने नहीं आई है।

- Advertisement -

BJPChief Minister Shivraj Singh ChouhanCongresselection2023HINDI NEWS REWAMP NEWSRewa policeSemariyaViratvasundharaअपराधपुलिस
Comments (0)
Add Comment