Rewa news, हाईवे सड़क के लुटेरे बुलेट मोटरसाइकिल सहित चढ़े पुलिस के हत्थे, एसपी ने किया खुलासा।
मऊगंज जिले में हाईवे सड़क पर लूट करने वाली गैंग पुलिस के हत्थे चढ़ चुकी है मऊगंज पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि की लूट घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने बुलेट बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया है और एक आरोपी अभी फरार है फरार आरोपी के खिलाफ खिलाफ 10,000 रुपए का इनाम घोषित किया गया है एसपी ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि फरियादी अनुराग त्रिपाठी पिता अरविंद त्रिपाठी उम्र 35 वर्ष निवासी खटखरी थाना क्षेत्र शाहपुर मऊगंज में मेडिकल स्टोर संचालित करते हैं बीते 2 अगस्त की रात्रि अनुराग त्रिपाठी अपना मेडिकल स्टोर बंद करके वापस घर आ रहे थे, रात्रि लगभग 9:00 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 135 ग्राम देवरा ओवर ब्रिज के पास चार की संख्या में बुलेट सवार बदमाशों ने अरविंद त्रिपाठी की बाइक रोककर मारपीट करते हुए लूट की घटना को अंजाम दिया था बदमाशों ने दो मोबाइल फोन पांच हजार रुपए एटीएम कार्ड वोटर आईडी ड्राइविंग लाइसेंस सहित पर्स लूटकर फरार हो गए थे।
पुलिस की सक्रियता से पकड़े गए आरोपी।
पीड़ित फरियादी अरविंद त्रिपाठी ने पुलिस चौकी खटखरी में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई थी मामला गंभीर श्रेणी का था पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दिया और मुखबिर तंत्र सक्रिय किया मुखबिर से सूचना मिली कि काले कलर की बुलेट मोटरसाइकिल से कुछ अज्ञात लडके घूम रहे हैं पुलिस ने अज्ञात बाइक सवार लोगों को को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया और पूछताछ की तो पकड़े गए आरोपियों ने लूट की घटना में शामिल होने की बात स्वीकारी है अभी एक आरोपी फरार है पुलिस अधीक्षक मऊगंज ने फरार आरोपी के खिलाफ दस हजार का ईनाम घोषित किया है।
घटना में शामिल आरोपी।
हाइवे सड़क पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी रोहित दुबे उर्फ गोलू पिता राम जी दुबे निवासी बंजारी थाना गुढ़, सागर शर्मा उर्फ बेटू पिता प्रदीप कुमार शर्मा निवासी दादर बनकुइयां थाना चोरहटा, पीयूष मिश्रा उर्फ राजा पिता गुरु प्रसाद मिश्रा निवासी मैदानी थाना चोरहटा को गिरफ्तार कर लिया है एक आरोपी नागेन्द्र चतुर्वेदी उर्फ छोटू पिता सुरेंद्र चतुर्वेदी निवासी ग्राम वीरखाम हाल मैदानी थाना क्षेत्र चोरहटा फरार है जिसपर पुलिस अधीक्षक ने 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है।