रीवा जिले में कानून व्यवस्था को चुनौती दे रहे सरफिरे युवा
अवैध हथियार लेकर खुले में लहराते घूमते हैं बदमाश।
रीवा । जिले की कानून व्यवस्था को मनचले युवा और बदमाश लगातार चुनौती दे रहे हैं आए दिन बड़ी आपराधिक घटनाओं को ऐसे बदमाश अंजाम देकर शांति व्यवस्था को भंग करते हैं।
इसी कड़ी में सोशल मीडिया की एक पोस्ट आज जमकर वायरल हो रही है जो रीवा जिले के गुढ़ थाना अंतर्गत ग्राम नरहा के रहने वाले मोहित शुक्ला पिता रमेश शुक्ला की बताई जा रही है और रोहित शुक्ला मोहित शुक्ला फेसबुक अकाउंट में एक व्यक्ति दोनों हाथ में पिस्टल लेकर अपनी तस्वीर वायरल कर रखा है और लिख रखा है कि गोलियों का पीतल भर देंगे शरीर के हरिद्वार में कभी अपराध तो करिए यारों के बाजार में जाहिर सी बात है कि जिस तरह रीवा जिले के युवाओं में अवैध हथियार लेकर लहराने और फायर करने का शौक है ऐसे में अपराध करने का चलन भी बढ़ रहा है जो जिले की शांति व्यवस्था के लिए घातक है आंकड़े बताते हैं कि ऐसे ही मनचले युवा नशे की हालत में अवैध हथियार से किसी की भी जान ले लेते हैं कहीं चोरी करते हैं कहीं डकैती करते हैं और बहुत बड़े-बड़े संगीन अपराधों को अंजाम देते है जिसके कारण शरीफ और निरपराध व्यक्तियों को अपनी जान भी गंवानी पड़ती है।
सूत्रों की मानें तो जिस शख्स की फोटो हथियार के साथ सोशल मीडिया में वायरल हो रही है इस व्यक्ति के ऊपर भोपाल में कई अपराधिक मामले पंजीबद्ध हैं और कुछ दिन पहले मनिकवार चौकी पुलिस चौकी ने किसी प्रकरण में पकड़ा था इसके बाद इसे छोड़ दिया गया था।
श्रएक कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि कानून के हाथ बड़े लंबे होते हैं और अगर वही हाथ अपराधियों को सह देने में लग जाएं तो अपराधियों के हाथी बड़े लंबे होते हैं और यही कारण है कि यह अपराधी खुले चौक चौराहे में भी बगैर लाइसेंसी हथियार लेकर चलते हैं और सोशल मीडिया में अपना स्टेटस डालकर लोगों में दहशत पैदा करते हैं।
जबकि पुलिस के पास जो अस्त्र-शस्त्र हैं वह सिर्फ पूजा अर्चना के लिए ही बाहर निकलते हैं और फिर थाने में ही रखे रखे जंग खाते रहते हैं पुलिस का काम अस्त्र-शास्त्र से सुसज्जित होता है और अपराधियों को इसी का भय भी होता है लेकिन अब तो अस्त्र-शास्त्र बदमाश लहराते फिर रहे हैं। यही बदमाश बड़ी घटनाओं को अंजाम देते हैं और रीवा जिले की कानून व्यवस्था को चुनौती दे रहे हैं।