Shahdol news, इंदिरा गांधी नेशनल टाईबल यूनिवर्सिटी अमरकण्टक मे समस्याओं का अंबार हजारों छात्र परेशान।
कुलपति के विरोध मे सैंकडों छात्रों ने किया धरना प्रदर्शन कुलपति भवन का किया घेराव।
शहडोल । मध्य प्रदेश की इकलौती इंदिरा गांधी नेशनल ट्राइबल यूनिवर्सिटी अमरकंटक में इन दिनों सब कुछ ठीक नहीं है देखा जाए तो बीते कुछ दिनों से आईजीएनटीयू में स्थित गुरु गोविंद हॉस्टल,रानी दुर्गावती गर्ल्स हॉस्टल, ओबीसी हॉस्टल में पानी एवं बिजली के समस्या से जूझ रहे छात्रों ने बीते दिवस रात्रि में आक्रोश में आकर कुलपति भवन का घेराव कर दिया छात्र पहले विश्वविद्यालय के एडमिन में जाकर शांति पूर्ण धरना प्रदर्शन किया परंतु छात्रों के लगातार आंदोलन के पश्चात विश्वविद्यालय के किसी भी अधिकारी ने विश्वविद्यालय में हो रही अवव्यवस्थाओं में ध्यान नही दिया और धरना दे रहे छात्रों की बातों को लगातार अनदेखा किया गया और 1घंटे तक धरना के बाद भी एडमिन में कोई भी छात्रों से बात करने नही आया।
उसके बाद छात्रों ने अगला कदम उठाया और सभी छात्र कुलपति भवन पहुंचे और सभी छात्रों ने कुलपति भवन के सामने लगातार 1घंटे तक प्रदर्शन किया , लगातार छात्र बिना पानी के तड़फते रहे पर कुलपति ने भी किसी प्रकार से ध्यान नही दिया। तत्पश्चात सभी छात्रों ने आक्रोश में छात्रों ने गेट को हिलाने लगे जिससे कुलपति भवन का गेट खुल गया और छात्रों ने कुलपति भवन के अंदर बैठकर लगातार प्रदर्शन किया। पर फिर भी अधिक समय तक छात्रों की बातों पर किसी ने ध्यान नही दिया उसके बाद बहुत देर तक लगातार धरना के बाद विश्वविद्यालय के कुलानुशासक एमटीबी नागराजू व ओएसडी धरना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने छात्रों को विषय से भटकाने का प्रयास किया।
इतना सब होने के बाद भी कुलपति अपने भवन से बाहर नही आए जब छात्रों ने कहा की हम सिर्फ कुलपति से बात करेंगे तब जाके कही कुलपति अपने भवन से बाहर आए छात्रों ने उनके सामने अपने पक्ष रखा की किस प्रकार छात्र हद से ज्यादा परेशान होने के बाद धरना प्रदर्शन पर उतरे हैं..छात्रों की मांग थी की कई दिन से पानी नही आ रहा था, लगातार कई दिनों से बिजली नही थी , हॉस्टल के बाहर के क्षेत्र में पूरे यूनिवर्सिटी का कचरा फेका जाता है जिसकी वजह से छात्र अपने रूम के बाहर नही आ पा रहे हैं इतनी बदबू का सामना करना पड़ रहा है।
आदानी ग्रुप ने विश्वविद्यालय में सोलर पैनल की व्यवस्था दी है पर विश्वविद्यालय ने आज तक उसको एक्टिव नही किया है
कुलपति के समक्ष सारे विषयों को रखने के बाद उन्होंने सभी छात्रों को आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द विश्वविद्यालय में चल रही सारी अव्यवस्थाएं जल्द से जल्द ठीक कर दी जाएंगे और सुबह उन्होंने हॉस्टल का निरीक्षण भी किया।