- Advertisement -

- Advertisement -

रोमांस किंग राजेश खन्ना और मुमताज की सुपरहिट जोड़ी वाली यह फिल्म मशहूर अदाकारा मीना कुमारी की थी आखिरी फिल्म।

- Advertisement -

रोमांस किंग राजेश खन्ना और मुमताज की सुपरहिट जोड़ी वाली यह फिल्म मशहूर अदाकारा मीना कुमारी की थी आखिरी फिल्म।

 

- Advertisement -

भारतीय सिनेमा न सिर्फ मनोरंजन की दृष्टि से बढ़िया होती हैं बल्कि सम सामयिक मुद्दों और सामाजिक पहलुओं को पर्दे पर जीवंत रूप देने के लिए जानी जाती है अस्सी के दशक में हिंदी सिनेमा जगत में राजेश खन्ना का ऐसा दौर चल रहा था कि हर कोई अभिनेत्री उनके साथ काम करने को मिल जाए तो अपना सौभाग्य समझती थी उस दौर में सुपरहिट फिल्में देने वाले राजेश खन्ना को रोमांस किंग कहा जाता था वर्ष 1980 में एक फिल्म “दुश्मन” रिलीज हुई थी जिसमें रोमांस किंग राजेश खन्ना और मुमताज और मशहूर अदाकारा मीना कुमारी ने मुख्य भूमिका निभाई थी फिल्म की कहानी में भरपूर ड्रामा था जिसमें राजेश खन्ना ने संजीदा भूमिका निभाई थी, फिल्म में सामाजिक मुद्दों को उठाया गया था, जो उस समय के दर्शकों से जुड़े सम सामयिक मुद्दों और सामाजिक पहलुओं को दर्शाता था दुश्मन फिल्म का संगीत भी काफी लोकप्रिय हुआ था, फिल्म में कई हिट गाने शामिल थे इन गानों को लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल ने कंपोज किया था यह फिल्म मीना कुमारी की आखिरी फिल्म थी इस फिल्म के रिलीज के कुछ माह बाद ही उनकी मृत्यु हो गई थी।

दुश्मन फिल्म से अभिनेत्री मुमताज ने अपनी युवा और हिंदी सिनेमा में मजबूत छवि के लिए बड़ी पहचान बनाने में सफल हुई थी और राजेश खन्ना उस दौर में लोकप्रियता के शिखर पर थे इस दौर में सभी अभिनेत्रियां राजेश खन्ना के साथ काम करने के लिए तरसती थी क्योंकि राजेश खन्ना के अपोजिट हीरोइन बनना सफलता की गारंटी मानी जाती थी राजेश खन्ना को इसी कारण से रोमांस किंग कहा जाता था राजेश खन्ना और मुमताज की जोड़ी उस दौर में काफी लोकप्रिय थी और राजेश खन्ना और मुमताज की जोड़ी ने कई हिट फिल्में दी थी।

 

- Advertisement -

RajeshKhanna PadminiKolhapure Viral MustWatch ClassicCinemaViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment