Bollywood news, मासूम चेहरे वाली इन दो ग्लैमरस अदाकारा ने 80 के दशक में हिंदी सिनेमा में खूब बिखेरा था जलवा।
हिंदी सिनेमा जगत में कलाकारों की भरमार है पुरुष प्रधान जमाने में भी महिलाओं ने अपनी कला का भरपूर प्रदर्शन किया और सुर्खियां बटोरी है उन्हीं कलाकारों में से एक रीना राय है जो 1970-80 के दशक की बेहद सफल और ग्लैमरस अभिनेत्री थीं। उन्होंने 1972 में “जरूरत” फिल्म से डेब्यू किया। 1976 की फिल्म “नागिन” ने उन्हें सुपरस्टार बना दिया। वह “कालीचरण” (1976), “जानी दुश्मन” (1979), और “अर्पणा” (1983) जैसी हिट फिल्मों के लिए जानी जाती हैं अभिनेता जीतेन्द्र के साथ उनकी जोड़ी काफी सफल हुई थी अभिनेता सुनील दत्त और धर्मेंद्र के साथ भी रीना राय ने सफल फिल्में दी थी अभिनेत्री रीना राय का अभिनय सशक्त और भावपूर्ण था। उनका दिलचस्प जीवन और शत्रुघ्न सिन्हा के साथ अफेयर ने भी काफी सुर्खियां बटोरी थी। बाद में उन्होंने पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान से शादी की थी।
तो वहीं दूसरी अभिनेत्री रंजीता है जिनका असली नाम रंजीत कौर है, वह 1970 और 1980 के दशक की लोकप्रिय हिंदी फिल्म अभिनेत्री थीं। उनकी पहचान मासूम चेहरे और सहज अभिनय के लिए होती थी। रंजीता ने ऋषि कपूर के साथ सुपरहिट फिल्म “लैला मजनूं” (1976) से अपने करियर की शुरुआत की। उन्होंने “अंखियों के झरोखों से” (1978) और “पती पत्नी और वो” (1978) जैसी यादगार फिल्में दीं। उनके अभिनय में सरलता और गहराई का मेल देखने को मिलता था। रंजीता ने 1990 में फिल्मों से दूरी बना ली और परिवार पर ध्यान केंद्रित किया हिंदी सिनेमा में रंजीता की मिथुन चक्रवर्ती और ऋषि कपूर जैसे दिग्गज दिग्गज दिग्गज अभिनेताओं के साथ जोड़ी काफी सफल रही है