- Advertisement -

- Advertisement -

Bollywood news, कम उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाली भारतीय सिनेमा की दो ऐसी खूबसूरत अदाकारा जिनकी अदाओं का जमाना था दीवाना।

- Advertisement -

कम उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाली भारतीय सिनेमा की दो ऐसी खूबसूरत अदाकारा जिनकी अदाओं का जमाना था दीवाना।

 

भारतीय सिनेमा में ऐसी भी अदाकारा रही है जिनकी अभिनय तो लाजवाब थी ही उनकी खूबसूरती भी ऐसी थी कि जमाना दीवाना हुआ करता था इन अभिनेत्रियों की तस्वीरें अभी भी कई घरों की दीवारों पर लटकती दिखाई देती हैं इन अभिनेत्रियों ने कम उम्र में ही दौलत शोहरत और अभिनय के क्षेत्र में सबसे बड़ा नाम कमाया और दुनिया से अलविदा हो गई दोनों अभिनेत्रियां भारतीय सिनेमा की धरोहर हैं, जिन्होंने अपनी कला से सिनेमा को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया इन अभिनेत्रियों के साथ काम करने वाले अभिनेताओं की किस्मत चमक जाती थी उस दौर में हर अभिनेता इनके अपोजिट काम करने के लिए लाइन लगाकर खड़ा रहता था तो आइए हम जानते हैं कि वह अभिनेत्री कौन थी और क्यों आज भी उनकी चर्चा होती है।

- Advertisement -

इन अभिनेत्रियों में से एक मधुबाला थी इनका जन्म वर्ष 1933 में हुआ था और वर्ष-1969 में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया मधुबाला भारतीय सिनेमा की सबसे प्रतिष्ठित लोकप्रिय और खूबसूरत अदाकाराओं में से एक थीं मधुबाला का असली नाम मुमताज जहां बेगम था। वह अपनी मोहक सुंदरता और बेहतरीन अभिनय के लिए जानी जाती थीं। मधुबाला ने मुगल-ए-आज़म (1960), चलती का नाम गाड़ी (1958), और मिस्टर एंड मिसेज़ 55 (1955) जैसी कालजयी फिल्मों में काम किया इन फिल्मों में अभिनय के दम पर मधुबाला ने अपनी कला का लोहा मनवाया था मुगले आज़म फिल्म के गाने प्यार किया तो डरना क्या आज भी देखा जाता है जिसमें उन्होंने उस जमाने में गजब की कला दिखाई थी इसके साथ ही उनके चेहरे की मासूमियत और अभिनय ने उन्हें “वीनस ऑफ इंडियन सिनेमा” की उपाधि दी। मधुबाला को दिल की बीमारी थी, जिससे उनका करियर और जीवन दोनों प्रभावित हुए। मात्र 36 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो गया, लेकिन उनकी विरासत आज भी अमर है मधुबाला ने मशहूर गायक किशोर कुमार से विवाह किया था।

तो वहीं दूसरी अदाकारा नरगिस थीं उनका जन्म 1929 में हुआ था और-1981में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया नरगिस का असली नाम फातिमा रशीद था, हिंदी सिनेमा में नरगिस महान अभिनेत्री के रूप में जानी जाती हैं । हिंदी सिनेमा में नरगिस अपनी संवेदनशील और मजबूत भूमिकाओं के साथ ही खूबसूरती के लिए जानी पहचानी जाती थीं। अभिनेत्री नरगिस ने मदर इंडिया फिल्म (1957) में अपनी शानदार अभिनय से विश्वभर में ख्याति प्राप्त की थी, इस फिल्म के लिए उन्हें ऑस्कर के लिए नामांकित किया गया था इसके अलावा राज कपूर के साथ उनकी जोड़ी काफी चर्चा में रही जिनके साथ आवारा, श्री 420 जैसी फिल्मों ने सिनेमा में एक नया अध्याय जोड़ा। फिल्म मदर इंडिया में उनके पुत्र की भूमिका में नजर आने वाले मशहूर अभिनेता सुनील दत्त से उन्होंने वर्ष 1958 में विवाह किया वर्तमान समय के सुपर स्टार संजय दत्त नरगिस सुनील दत्त के पुत्र हैं बताया जाता है कि नरगिस दत्त की सामाजिक कार्यों में भी गहरी रुचि थी, और कैंसर से जूझने के बाद वर्ष 1981 में 51 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया।

 

- Advertisement -

BJPBJP MPBollywoodBollywood NEWSBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavHINDI NEWS REWAJansampark BhopalKishore KumarMadhubalaMP NEWSNargis DattSanjay duttSuneel DataViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment