- Advertisement -

- Advertisement -

G20 Summit : G20 के कारण 200 ट्रेनें रद्द, यात्रा से पहले चेक करें लिस्ट

- Advertisement -

दिल्ली में G20 शिखर सम्मेलन: 8 से 10 सितंबर के बीच दिल्ली में होने वाले G20 शिखर सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर हैं. हर विभाग अपनी जिम्मेदारी के मुताबिक काम कर रहा है. एक तरफ जहां वीवीआईपी मेहमानों की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं, वहीं दूसरी तरफ भारतीय रेलवे ने भी कई ट्रेनों को रद्द और डायवर्ट किया है. भारतीय रेलवे ने जी20 शिखर सम्मेलन के चलते 200 ट्रेनों को रद्द करने की खबर दी है.

 

भारतीय रेलवे की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, G20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर करीब 300 ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. इनमें से 200 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि करीब 100 ट्रेनों के रूट डायवर्ट कर दिए गए हैं. अगर आप भी 8 से 10 सितंबर के बीच दिल्ली या उसके आसपास यात्रा करने वाले हैं तो एक बार ट्रेनों की लिस्ट देख लें।

 

रद्द की गई ट्रेनों की सूची

 

उत्तर रेलवे ने एक्स पर जानकारी दी है कि दिल्ली में जी20 समिट 2023 की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने नियमानुसार ट्रेन हैंडलिंग प्लान बनाया है. यात्रियों से अनुरोध है कि वे दिखाई गई तारीखों के अनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं।

 

दिल्ली के 30 से अधिक होटलों में 3500 कमरे बुक करें

 

- Advertisement -

भारत G20 देशों की मेजबानी के लिए तैयार है. समिट में शामिल होने वाले वीवीआईपी लोगों के लिए दिल्ली और गुरुग्राम के 5 सितारा होटलों में 3,500 से ज्यादा कमरे बुक किए गए हैं। ये कमरे होटल अशोका, ताज पैलेस, आईटीसी मौर्य, शांगरी-ला, ली मेरिडियन, द ललित, द लीला, इंपीरियल और ओबेरॉय जैसे 5 सितारा होटलों में बुक किए गए हैं।

 

MP NEWS – : बेटे ने गला घोंटकर मां की हत्या कर दी

 

LPG Gas Cylinder  : राशन कार्ड लाओ और मात्र 428 रुपये में गैस सिलेंडर पाओ

- Advertisement -

G20 SummitG20 Summit in DelhiG20 Summit in Delhi 2023G20 Summit NEWSHotel AshokaImperialITC MauryaLe MeridienShangri-LaTaj PalaceThe LalitThe Leela
Comments (0)
Add Comment