- Advertisement -

- Advertisement -

Shahdol news, शासकीय प्राथमिक शाला के नॉलेजफुल बच्चों ने अपनी प्रतिभा कौशल से कमिश्नर को किया प्रभावित।

- Advertisement -

Shahdol news, शासकीय प्राथमिक शाला के नॉलेजफुल बच्चों ने कमिश्नर को किया प्रभावित।

 

शहडोल । कमिश्नर शहडोल संभाग श्री बीएस जामोद ने आज अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ विकासखंड की प्राथमिक शाला पोड़ी का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने कक्षा दूसरी, तीसरी, चौथी एवं पांचवी के छात्र-छात्राओं से चर्चा की। चर्चा के दौरान कमिश्नर ने छात्र-छात्राओं के सामान्य ज्ञान की परीक्षा ली। कमिश्नर ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, भारत की राजधानी, मध्यप्रदेश की राजधानी, शहडोल संभाग के कमिश्नर, अनूपपुर जिले के कलेक्टर के संबंध में प्रश्न किए, जिनका छात्र-छात्राआंे ने सटीक और सही उत्तर दिया। कमिश्नर ने छात्र-छात्राओं से 19 का पहाड़ा पढ़ने के लिए कहा जिस पर छात्र-छात्राओं ने कमिश्नर को 19 का पहाड़ा पढ़कर सुनाया।

- Advertisement -

छात्र-छात्राओं से पूछे गए प्रश्नों का सही और सटीक उत्तर देने पर कमिश्नर ने बच्चों से संवाद स्थापित करते हुए पूछा कि वे भविष्य में क्या बनना चाहते है, जिस पर बच्चों ने कमिश्नर को बताया कि वे कलेक्टर,इन्जीनियर पुलिस, डाक्टर बनना चाहते हैं। कुछ बच्चों ने बताया कि वह पढ़ लिखकर सेना में भर्ती हेाना चाहते हैं और देश की सेवा करना चाहते हैं।

प्राथमिक स्कूल के छात्र-छात्राओं के इस बेबाक अन्दाज से कमिश्नर काफी प्रभावित हुए तथा मौके पर उपस्थित शिक्षिका को निर्देश दिए के वह छात्र-छात्राओं का सतत मार्गदर्शन करें तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दें, छात्र-छात्राओं को सामान्य ज्ञान की जानकारी भी दें।

इस दौरान कमिश्नर ने छात्र-छात्राओं से मध्यान्ह भोजन की भी जानकारी ली, जिस पर छात्र-छात्राओं ने बताया कि उन्हें आज मध्यान्ह भोजन में दाल, रोटी, सब्जी दी गई है। स्कूल के निरीक्षण के दौरान संयुक्त आयुक्त विकास श्री मगन सिंह कनेश भी उपस्थित रहे।

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCollector ShahdolCommissioner ShahdolJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark minister MPMP governmentMP NEWSViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment