- Advertisement -

- Advertisement -

MP News, ब्यूटी पार्लर में सज-धज रही थी दुल्हन तभी सरफिरे आशिक ने मार दी गोली डोली की जगह दुल्हन की निकली अर्थी।

- Advertisement -

MP News, ब्यूटी पार्लर में सज-धज रही थी दुल्हन तभी सरफिरे आशिक ने मार दी गोली डोली की जगह दुल्हन की निकली अर्थी।

तुम मेरी नहीं हुई तो किसी और की भी नहीं होने दूंगा और सरफिरे आशिक ने लड़की को मार दी गोली।

वैवाहिक गार्डन में साज सज्जा चल रही थी शादी के जश्न की सभी तैयारी हो चुकी थी घरवाले अपनी बेटी की शादी के लिए उत्साहित थे, बारात के आने की सारी तैयारियां हो गई थीं। हलवाई पकवान तैयार कर रहे थे और गार्डन परिसर में रिश्तेदारों मेहमानों की चहल पहल थी, स्टेज पर दूल्हे के साथ बैठने से पहले दुल्हन को सजाने के लिए ब्यूटी पार्लर भेजा गया ब्यूटी पार्लर में दुल्हन सज सवर रही थी तभी ब्यूटी पार्लर में दुल्हन का पुराना आशिक पहुंचा और बोला कि तुम मेरी नहीं हुई तो किसी और की भी नहीं होने दूंगा यह कहते हुए सरफिरे आशिक ने लड़की को गोली मार दी ब्यूटी पार्लर में सजने पहुंची दुल्हन को उनके आशिक द्वारा गोली मारने की घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई गोली लगने से गंभीर हालत में दुल्हन को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

यहां हुई घटना।

इस समय सिरफिरे आशिकों का दौर चल पड़ा है आए दिन किसी न किसी घटना को अंजाम दे रहे हैं ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के दतिया जिले से सामने आया है जहां सोनागिर थाना क्षेत्र के ग्राम बरगांय की रहने वाली काजल अहिरवार नमक लड़की का विवाह बीती रात 24 जून को होना था लेकिन वैवाहिक कार्यक्रम मातम में बदल गया दुल्हन की डोली की जगह आर्थी निकल गई,घटना को लेकर बताया गया है कि बीते 24 जून को दोपहर बाद लगभग 3 बजे झांसी जिले के सीपरीबाजार अंतर्गत संचालित एक ब्यूटीपॉर्लर में घटित हुई है जहां युवती दुल्हन के रूप में सजने के लिए गई थी तभी उसका पुराना आशिक ब्यूटी पार्लर पहुंचा और उसने गोली मार दी।

- Advertisement -

दोनों का चलता था प्रेम।

घटना को लेकर जो जानकारी सामने निकल कर आई है उसके मुताबिक काजल अहिरवार पुत्री राजकुमार अहिरवार उम्र 20 वर्ष निवासी बरगांय सोनागिर जिला दतिया मध्य प्रदेश और उसके पड़ौसी युवक दीपक अहिरवार के साथ लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे लेकिन इसके लिए घर वाले राजी नहीं थे बताया जाता है कि बीते 9 जून को सुबह काजल अपने प्रेमी दीपक अहिरवार के साथ घर से भाग गई थी परिजनों की शिकायत पर दतिया पुलिस ने शाम तक युवती को दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया था।

लडकी के पिता दूसरी जगह कर रहे थे शादी।

लड़की के भागने के बाद उसके परिजनों ने आनन-फानन में लड़की की शादी दूसरी जगह तय कर दिए और माता-पिता ने उसे झांसी जिले के खोडऩ स्थित काजल के ननिहाल में पहुंचा दिया था इसके बाद सभी रिश्तेदार मिलकर काजल की शादी जल्दी करने के लिए झांसी के ही चिरगांय पंचायत के गांव सिमथरी निवासी राज नामक युवक के साथ रिश्ता तय कर दिए थे और बीते 24 जून को शादी होनी थी उससे पहले ही कांड हो गया।

ऐसे हुई घटना।

झांसी के सीपरी बाजार स्थित ब्यूटी पॉर्लर में बीते 24 जून को दोपहर बाद लगभग 3:00 काजल अहिरवार दुल्हन के रूप में सजने सवरने पहुंची थी काजल का पुराना आशिक दीपक अहिरवार काजल का पीछा कर रहा था और वह काजल के पीछे-पीछे ब्यूटी पार्लर भी पहुंच गया था इस दौरान उसके हाव-भाव से ड्यूटी पार्लर संचालिका द्वारा उसे अंदर नहीं जाने दिया गया था लेकिन जब उसने हंगामा शुरू कर दिया तो ब्यूटी पार्लर संचालिका ने गेट खोल दिया गेट खुलते ही ब्यूटी पार्लर के अंदर दीपक घुस गया और काजल से कहने लगा कि चलो मेरे साथ भाग चलते हैं लेकिन काजल ने दीपक के साथ जाने से मना कर दिया तभी दीपक ने कहा कि तुम मेरी नहीं हो सकती तो किसी और की भी नहीं होने दूंगा कहते हुए कट्टा निकाला और काजल के ऊपर फायर कर दिया गोली काजल के सीने में लगी थी गोली चलाने के बाद आरोपी युवक दीपक अहिरवार बड़ी दिलेरी के साथ कट्टा लहराते हुए वहां से फरार हो गया था गंभीर हालत में काजल को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई।

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCongressJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark minister MPJansmpark datiyaJhansiMP governmentMP NEWSSP datiyaViratvasundharaअपराधपुलिस
Comments (0)
Add Comment