- Advertisement -

- Advertisement -

दिव्यांग कृष्ण कुमार केवट के आगे बढ़ने की यह मेरी छोटी सी कोशिश है : कलेक्टर अजय श्रीवास्तव।

- Advertisement -

दिव्यांग कृष्ण कुमार केवट के आगे बढ़ने की यह मेरी छोटी सी कोशिश है : कलेक्टर अजय श्रीवास्तव

कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव ने दिव्यांग कृष्ण कुमार केवट को सौंपी लैपटॉप एवं गाइड्स।

- Advertisement -

मऊगंज—मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने दिव्यांग कृष्ण कुमार केवट निवासी भाटी सेंगर हर्रई मुडहान के घर पहुंच कर पढ़ने के लिए लैपटॉप और यूपीएससी की तैयारी करने के लिए गाइड्स और किताबें प्रदान की ।विदित हो कि मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव को मीडिया के द्वारा यह जानकारी जब प्राप्त हुई कि दिव्यांग कृष्ण कुमार केवट बहुत ही होनहार छात्र है उसके दोनों हाथ नहीं है वह अपने पैर की उंगलियों से पढ़कर 12वीं की कक्षा में 82 परसेंट अंक प्राप्त किया था।और वह कम्प्यूटर के साथ साथ बी ए की पढ़ाई की है लेकिन शासन से उसे कोई सहायता प्राप्त नहीं हुई, ऐसे में कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने एक नवाचार करते हुए दिव्यांग कृष्ण कुमार केवट के घर जा पहुंचे थे। जहां उन्होंने उसकी गरीबी और लाचारी को देखा। दिव्यांग कृष्ण कुमार केवट कलेक्टर बनना चाहता है लेकिन उसके पास पढ़ने के लिए ना तो किताबें हैं और ना ही अन्य संसाधन है ऐसे में कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने दिव्यांग कृष्ण कुमार केवट एवं उसके परिवार जनों को यह आस्वस्त किया था कि वह जल्द ही इसकी पढ़ने की व्यवस्था एवं रोजगार की व्यवस्था करेंगे, 11 सितंबर को कलेक्टर अजय श्रीवास्तव लैपटॉप और गाइड्स एवं किताबों को लेकर दिव्यांग कृष्ण कुमार केवट के घर जा पहुंचे और उसे लैपटॉप के साथ-साथ किताबें दी और कहा कि ऑनलाइन पढ़ने के लिए जल्द ही वह व्यवस्था करेंगे।

 

कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने कहा कि जैसे ही यह समाचार सुर्खियों में आया की एक दिव्यांग कुछ करना चाहता है लेकिन उसके पास संसाधन नहीं है तो इंदौर से श्रीमती हरमीत कौर का उन्हें फोन आया कि उन्हें आपत्ति न हो तो वह दिव्यांग कृष्ण कुमार केवट को लैपटॉप देकर मदद करना चाहती हैं जिस पर कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने लैपटॉप देने की सहमति उन्हें प्रदान की और दो दिन पूर्व ही लैपटॉप कलेक्टर के पास आ गया। कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने कहा कि कृष्ण कुमार केवट को आर्थिक सहयोग के लिए उसे कलेक्टर कार्यालय में कंप्यूटर का कार्य दिया जाएगा और उसके परिवार की माली हालत ठीक रहे इसके लिए उन्होंने आजीविका मिशन के अधिकारियों को निर्देश किया कि समूह बनाकर ऋण देने की व्यवस्था करें ।कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने कहा कि कृष्ण कुमार केवट कलेक्टर बने यह मेरी इच्छा है मैं समय-समय पर कृष्ण कुमार केवट की मदद करता रहूंगा। कलेक्टर के इस सहयोग पर दिव्यांग कृष्ण कुमार केवट के साथ साथ परिवार जनों ने एवं ग्राम वासियों ने उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया है।

- Advertisement -

BJPChief Minister Shivraj Singh ChouhanCollector mauganjCongressDevtalabHINDI NEWS REWAmauganjMauganj hindi newsViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment