- Advertisement -

- Advertisement -

MP news, सीमांकन के लिए किसान से 15 हजार की रिश्वत लेते पटवारी को लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों पकड़ा।

- Advertisement -

MP news, सीमांकन के लिए किसान से 15 हजार की रिश्वत लेते पटवारी को लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों पकड़ा।

 

मध्यप्रदेश में राजस्व विभाग ऐसा है जहां रिश्वतखोरी रूकने का नाम नहीं ले रही जबकि रिश्वतखोरी रोकने सरकार द्वारा कई कठोर नियम बनाए गए ई देखा जा रहा है कि आए दिन पटवारी और अधिकारियों को लोकायुक्त टीम रंगे हाथों ट्रेप कार्यवाही कर रही है वावजूद इसके रिश्वतखोर अधिकारी कर्मचारी बिना डर भय रिश्वत ले रहे है बीते दिन मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के बुधनी में भोपाल लोकायुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तहसील कार्यालय रेहटी में पटवारी कार्यालय के सामने तहसील परिसर मे 15 हजार की रिश्वत लेते एक पटवारी को ट्रेप किया है पकड़े गए आरोपी पटवारी का नाम सचिन यादव बताया गया है पटवारी को लोकायुक्त टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार करने के बाद भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।

नामांकन के लिए 25 हजार मागी थी रिश्वत।

- Advertisement -

भोपाल लोकायुक्त टीम के अनुसार फरियादी कृषक जो पेशे से अधिवक्ता है पटवारी द्वारा ₹25000 रिश्वत मांगे जाने की शिकायत भोपाल लोकायुक्त एसपी से लिखित शिकायत कर बताया कि उनकी खेती की 1 एकड़ 20 डिसमिल आराजी ग्राम बोरदी तहसील रेहटी मे है उक्त भूमि की रजिस्ट्री और नामांतरण की कार्यवाही तहसीलदार रेहटी से करवा चुके है जमीन का बटान /सीमांकन और खसरा अपडेट करवाने के लिए जब प्रभारी पटवारी सचिन यादव से बात की तो उन्होंने 25000 रुपये रिश्वत की मांग कर दी फरियादी की शिकायत पर तहकीकात की गई तो शिकायत सही पाई गई पटवारी द्वारा मांगी गई रिश्वत देने के लिए बुधवार को किसान पहुंचा और पटवारी को 15 हजार रिश्वत दी गई तभी लोकायुक्त टीम ने पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों धर दबोचा।

इन अधिकारियों ने की कार्रवाई।

इस कार्रवाई में लोकायुक्त दल मे डीएसपी अनिल बाजपेई, निरीक्षक रजनी तिवारी, प्रधान.आरक्षक राजेंद्र पावन, प्रधान आरक्षक रामदास कुर्मी, आरक्षक मनमोहन, साहू, हेमंत ठाकुर और हिम्मत सिंह शामिल रहे।

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshLokayukta BhopalMP governmentMP NEWSViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment