सतना . स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा हाई स्कूलों में रिक्त प्राचार्य के पद भरने की प्रक्रिया चल रही है। ऐसे में सतना-मैहर जिले के 11 लेक्चररों में 8 की प्राचार्य बनने में रूचि नहीं है। डीईओ नीरव दीक्षित ने बताया, वरिष्ठता सूची के आधार पर स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 11 व्यायाताओं को प्राचार्य बनाया जा रहा था।
25 जून को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में काउंसलिंग आयोजित की गई। सूची में रिटायर्ड हो चुके एक लेक्चरर का नाम शामिल था। जिससे एक पद खत्म हो गया। बचे 10 पदों में दो लोगों ने काउंसलिंग में हिस्सा लिया। वहीं शहर के बाहर स्कूल मिलने के कारण 8 व्यायाताओं ने प्राचार्य बनने में असमर्थता जताई। इस स्थिति में जिले के दो स्कूलों को ही नियमित रूप से प्राचार्य मिलेंगे। अब 9 रिक्त पदों पर आगे बुलाया जाएगा।
MP news, सीमांकन के लिए किसान से 15 हजार की रिश्वत लेते पटवारी को लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों पकड़ा।