- Advertisement -

- Advertisement -

Gold Mins IN SINGRAULI:अब सिंगरौली जिला सोना उगलने को तैयार ,जाने कब से होगा सोना निकालना सुरु

- Advertisement -

Gold Mins in singrauli : मध्य प्रदेश की हीरा उत्पादक धरती अब सोना उगलने की तैयारी कर रही है. सिंगरौली में मिली सोने की खदान में जल्द ही काम शुरू होने वाला है

 

Gold Mins in singrauli: जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की टीम पिछले दो साल से मध्य प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में सोने की खोज कर रही है. सिंगरौली के अलावा प्रदेश के सिवनी, बैतूल, जबलपुर, कटनी, बालाघाट, शहडोल, छिंदवाड़ा और उमरिया जिलों में भी सोने की तलाश की जा रही है। अब तक हीरे उगलने वाली एमपी की ये धरती अब सोना उगलने की तैयारी कर रही है.

 

 

इस कंपनी को सोना खोजने का काम दिया गया था

दरअसल, मध्य प्रदेश के सिंगरौली के गुरुहर पर्वत पर अब सोने की खोज की जाएगी। इसके लिए हरियाणा के गुरूग्राम की मेसर्स कुन्दन गोल्ड माइंस प्रा.लि. को सोना खोजने का काम दिया गया है. कंपनी सिंगरौली जिले के चितरंगी के ग्राम मेड़वा में गुरुहर पहाड़ी पर खानीपट्ट ब्लॉक में 149.30 हेक्टेयर में सोने की खोज करेगी।

- Advertisement -

एक टन पत्थर से 1.03 ग्राम सोना

सिंगरौली के बुढ़ार पहाड़ पर सोनी की खदान में खनन करने पर एक टन पत्थर से 1.03 ग्राम सोना निकलेगा। यह खदान कुल 149.30 हेक्टेयर क्षेत्र में फैली हुई है। चट्टानी इलाके वाले इस इलाके में पिछले दो साल से सोने की खोज की जा रही थी। इसमें भारत सरकार के भूवैज्ञानिकों की भी मदद ली गई है.

मध्य प्रदेश में सोने की खोज का काम 2002 से चल रहा है

बता दें कि मध्य प्रदेश में सोने की खोज 2002 से चल रही है. भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने सोने की संभावनाओं का सर्वेक्षण करते हुए सिंगरौली में सोने की खदानों की पुष्टि की। इसके बाद यहां खनन की इजाजत दे दी गई है.

- Advertisement -

Gold Mins IN mpGold Mins IN rewaGold Mins IN SINGRAULISINGRAULI HINDI NEWSSINGRAULI NEWStaja news
Comments (0)
Add Comment