MP news, एसडीएम की डिजिटल सिग्नेचर का दुरुपयोग कर 4 करोड़ से अधिक की राशि हो गई बंदरबांट, मामला पहुंचा थाने।
MPRDC के अधिकारी ने SDM के डिजिटल सिग्नेचर का दुरुपयोग कर 4 करोड़ से अधिक राशि का कर दिया खेल SDM ने Fir दर्ज करने पुलिस को लिखा पत्र।
मध्यप्रदेश के शहडोल संभाग अंतर्गत उमरिया जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां SDM की डिजिटल साइन का दुरुपयोग कर 4 करोड़ से अधिक की राशि लोगों के खाते में गलत तरीके से ट्रांसफर किए जाने की बात कही गई है घटना को लेकर जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक बांधवगढ़ एसडीम रीता डेहरिया एक शिकायत पत्र पुलिस को दिया है जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि MPRDC के सहायक महाप्रबंधक द्वारा उनकी डिजिटल सिग्नेचर का दुरुपयोग किया गया है और 4 करोड़ से अधिक की राशि सात लोगों को गलत तरीके से भुगतान कर दिया गया है और यह रकम अदायगी उनके नाम से जारी कर दी गई है।
एसडीएम ने पुलिस को लिखा पत्र।
उमरिया जिले के बांधवगढ़ SDM रीता डेहरिया जो भू-अर्जन अधिकारी भी है उसकी आईडी का गलत इस्तेमाल किया जाकर सात लोगों को 4 करोड़ नौ लाख 55 हजार 311 रुपये का भुगतान कर दिया गया है मुआवजे की राशि में धोखाधड़ी करने के मामले में उमरिया जिले के बांधवगढ़ एसडीएम रीता डेहरिया ने MPRDC के सहायक महाप्रबंधक विनोद कुमार तंतुवाय पर डिजिटल सिग्नेचर का दुरुपयोग कर धोखाधड़ी किए जाने का आरोप लगाते हुए उमरिया थाना प्रभारी को एफआईआर दर्ज करने पत्र जारी किया है।
ऐसे हुई धोखाधड़ी
पुलिस को भेजी गई शिकायत पत्र में लिखा गया है कि MPRDC के सहायक महाप्रबंधक विनोद कुमार तंतुवाय अपने कंपनी के कंप्यूटर ऑपरेटर कीर्ति मिश्रा को लेकर एसडीएम कार्यालय बीते 4 अप्रैल को आए थे उनके पास ईमेल आइडी पासवर्ड पहले से था उन्होंने डिजिटल सिग्नेचर रजिस्टर्ड करने के लिए उनसे सिग्नेचर करवाए थे और कहा था कि सिग्नेचर रजिस्टर्ड होने के बाद उन्हें जानकारी देंगे लेकिन MPRDC के अधिकारी ने ऐसा नहीं किया और फिर सात लोगों को गलत तरीके से भुगतान कर दिया।