दक्षिण-पश्चिम मानसून के शुक्रवार को मऊगंज, सीधी और सिंगरौली के उत्तरी हिस्सों में प्रवेश करते ही पूरा मध्य प्रदेश सक्रिय हो गया है। इधर, राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश का दौर जारी है। प्रदेश के मंडला, शिवनी, छिंदवाड़ा, उमरिया और बालाघाट समेत कई जिलों में बारिश के कारण तापमान में गिरावट आई है। इधर, सीधी का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि पचमढ़ी शिवानी सबसे ठंडी रही। यहां दिन का तापमान 27.02 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मलाजखंड और छिंदवाड़ा में तापमान 30 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया।
भोपाल प्रदेश में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि प्रदेश के सिवनी और डिंडोरी में भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं, सीहोर, देवास, शाजापुर, मंडला, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, बालाघाट, अनूपपुर के अमरकंटक, आगर-मालवा, उज्जैन, नीमच में भी भारी बारिश होने की संभावना है। जबकि बैतूल, नर्मदापुरम के पंचमढ़ी, रायसेन, अशोकनगर, भोपाल, रायसेन के भीमबेटका, शिवपुरी, छतरपुर, पन्ना, रीवा, मऊगंज, चित्रकूट, मैहर, दमोह, सतना के कटनी में हल्की बारिश होने या गिरने की संभावना है। इधर, शहडोल, उमरिया, बुरहानपुर, खंडवा, अलीराजपुर, बड़वानी और रतलाम के ढोलावर, हरदा, नरसिंहपुर, जबलपुर में मौसम बदल सकता है।
विज्ञापन
राज्य के चार जिलों को छोड़कर सभी जगहों पर बारिश हुई
मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक वेद प्रकाश ने बताया कि पिछले 24 घंटों में एमपी में भारी बारिश और आंधी आई। मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, शहडोल और हरदा को छोड़कर प्रदेश के सभी जिलों में आंधी और बारिश हुई। इंदौर के देपालपुर में सबसे ज्यादा 148.6 मिमी यानी 5.8 इंच पानी बरसा। भिंड, आगर-मालवा, मुरैना, छतरपुर, दमोह और छिंदवाड़ा जिलों में भी भारी बारिश हुई है।