- Advertisement -

- Advertisement -

MP Weather :आज फिर मध्य प्रदेश के इन जिलों में आज बारिश का अलर्ट! गर्मी से अभी भी नहीं राहत

- Advertisement -

MP Weather : दक्षिण-पश्चिम मानसून के प्रभाव और विभिन्न स्थानों पर सक्रिय मौसमी सिस्टमों के चलते मध्य प्रदेश के सभी जिलों में बारिश का दौर शुरू हो गया है। अगले दो दिनों 29 और 30 जून के दौरान कई जिलों में आंधी और बारिश की संभावना है. आने वाले दिनों में राज्य के सभी हिस्सों में बारिश की गतिविधियां बढ़ने की संभावना है। फिलहाल कुछ दिनों तक दिन और रात का तापमान 34 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।

- Advertisement -

इन जिलों में आज बारिश का अलर्ट

शनिवार को ग्वालियर, गुना, भोपाल, दमोह, हरदा, निवाड़ी, ओरछा, विदिशा, अशोकनगर, बुरहानपुर में मध्यम गरज के साथ बारिश हुई।
रायसेन, सांची, कटनी, रीवा, आगर, शाजापुर, देवास, इंदौर, आंध्र प्रदेश, उज्जैन, महाकालेश्वर, गुना, शिवपुरी, श्योपुर, मैहर, मऊगंज, बैतूल, खंडवा, खरगोन, सीहोर, शाजापुर में आधी रात को हल्की आंधी।
ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, सागर, नरसिंहपुर, भोपाल, जबलपुर, दमोह, कटनी, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, बालाघाट, सिंगरौजिनीवाड़ी, दतिया, टीकमगढ़ और छतरपुर में भारी बारिश।
नीमच, मंदसौर, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, धार, आगर मालवा, उज्जैन, राजगढ़, शाजापुर, इंदौर, देवास, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, बैतूल, नर्मदापुरम, रायसेन, बिदिशा, छिंदवाड़ा, सिवनी, डिंडोरी, उमरिया और शहडोल बारिश के साथ गरज और बिजली गिरने का येलो अलर्ट।

- Advertisement -

अलीराजपुरअशोकनगरआगरआगर-मालवाआंध्र प्रदेशइंदौरउज्जैनउमरिया और शहडोलओरछाकटनीखंडवाखरगोनगुनाग्वालियरछिंदवाड़ाजबलपुरझाबुआटीकमगढ़ और छतरपुर में भारी बारिश। नीमचडिंडोरीदतियादमोहदेवासधारनरसिंहपुरनर्मदापुरमनिवाड़ीपन्नाबड़वानीबालाघाटबिदिशाबुरहानपुरबुरहानपुर में मध्यम गरज के साथ बारिश हुई। रायसेनबैतूलभोपालमऊगंजमंदसौरमहाकालेश्वरमुरैनामैहरराजगढ़रायसेनरीवाविदिशाशाजापुरशाजापुर में आधी रात को हल्की आंधी। ग्वालियरशिवपुरीश्योपुरसतनासागरसांचीसिंगरौजिनीवाड़ीसिवनीसीधीसीहोरहरदा
Comments (0)
Add Comment