- Advertisement -

- Advertisement -

सीधी: संदिग्ध परिस्थिति मे युवक का जंगल में मिला शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप,जांच में जुटी पुलिस।

- Advertisement -

सीधी: संदिग्ध परिस्थिति मे युवक का जंगल में मिला शव,
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप,जांच में जुटी पुलिस।

 

- Advertisement -

विराट वसुंधरा सीधी:-
जमोड़ी थाना अंतर्गत हड़बड़ो गांव निवासी एक 27 वर्षीय युवक का संदिग्ध परिस्थिति मे शव जंगल में मिलने से हड़कंप मच गया है। शव मिलने की खबर लगते ही मौके पर पहुंची जमोड़ी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सिनाख्त शुरू कर दी,जांच उपरांत सिरसी तेगवा के जंगल में मिले युवक के शव की पहचान हरिश्चन्द्र साकेत पिता दधिबल साकेत 27 वर्ष निवासी हड़बड़ो के रूप में की गई है।

 

रविवार को साथियों के साथ गांव मे घूमने गया था, जहां से वह अचानक गायब हो गया।सोमवार की सुबह 10 बजे उसका शव सिरसी तेगवां के जंगल में पाया गया।गमछे से गला दबाकर हत्या का मामला सामने आ रहा है। घटना को लेकर आक्रोशित परिजनों ने युवक की हत्या करने वाले आरोपियों के खिलाफ तत्काल कार्यवाही कर गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे।जमोड़ी पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

- Advertisement -

election2023Kedarnath ShuklaSidhiSidhi Madhya PradeshViratvasundharaअपराधपुलिस
Comments (0)
Add Comment