Shahdol news, खुशियों की दास्ता 3 पीएम जन मन योजना के तहत हुलशिया को मिला सपनों का आशियाना।
Shadol news, खुशियों की दास्ता 3 पीएम जन मन योजना के तहत हुलशिया को मिला सपनों का आशियाना।
शहडोल । शहडोल जिले के जनपद पंचायत जयसिंहनगर के ग्राम पंचायत रिमार निवासी हुलशिया बैगा को प्रधानमंत्री जन मन आवास योजना के तहत पक्के मकान का सपना साकार हुआ है। हुलशिया बैगा का कहना है कि पहले मै कच्चे मकान में गुजर बसर करती थी। जिससे बरसात में आये दिन ऊपर से पानी ठपकता रहता था तथा इसी तरह ठंड के सीजन में भी ठंडी हवाए घर के अंदर घुसती थी जिससे काफी परेशानियां झेलनी पड़ती थी। मेरी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण मन में पक्के आवास का सपना कौसों दूर दिखता था दूसरों के पक्के घर को देखकर वे सोचती थी कि इस जीवन में क्या मै भी पक्के मकान बनाकर कभी रहूंगी।
हुलशिया बैगा का कहना है कि मेरे पक्के मकान के सपने को प्रधानमंत्री जन मन आवास योजना ने मूर्त रूप देकर पूरा कर दिया। इस योजना के तहत मकान स्वीकृत हो जाने से मेरा पक्का मकान बनकर तैयार हो गया है और अब मैं पक्के मकान में रहने लगी हूं।
उनका कहना है कि अब घर की उन समस्याओं से निजात मिल गई है और वर्षा तथा ठंडी की दिक्कते नही उठानी पड़ती। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी,मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव तथा जिला प्रशासन को पीएम जन मन योजना के तहत पक्का आवास दिलाये जाने पर धन्यवाद दिया है।