- Advertisement -

- Advertisement -

MP Weather : मध्य प्रदेश के 17 से ज्यादा जिलों में होगी जोरदार ,विभाग ने किया अलर्ट

- Advertisement -

MP Weather: मध्य प्रदेश में आज 17 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा कई जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है. ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। –MP Weather

इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

मौसम विभाग भोपाल के वैज्ञानिक वेद प्रकाश ने बताया कि सागर, अशोकनगर, टीकमगढ़, पश्चिम दमोह, श्योपुर कलां, शिवपुरी, छतरपुर, खजुराहो और जबलपुर, भेड़ाघाट, एपी में बिजली चमकने के साथ भारी बारिश जारी रहने की संभावना है। इसके अलावा पूर्वी दमोह, गुना, कूनो एनपी, विदिशा, उदयगिरि, नर्मदापुरम, पचमढ़ी, रायसेन, सांची, भीमबेटका, सीहोर, राजगढ़, ग्वालियर, एपी, निवाड़ी, ओरछा, उत्तरी छिंदवाड़ा, बालाघाट, नरसिंहपुर, दतिया, रतनगढ़, बैतूल, खंडवा, ओंकारेश्वर, खरगोन, बड़वानी, हरदा, देवास, आगर, शाजापुर, भोपाल, बैरागढ़ एपी में मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है।

- Advertisement -

आधी रात को इंदौर, आंध्र प्रदेश, मंदसौर, नीमच, उज्जैन, धार, पन्ना, टीआर, मैहर, सतना, चित्रकूट, कटनी, मंडला, सिवनी, डिंडोरी, अनुपपुर, अमरकंटक, शहडोल, उमरिया, कटनी, रीवा, मऊगंज, सीधी, आंधी सिंगरौली, मुरैना और भिंड में बिजली गिरने की आशंका है। मौसम विभाग भोपाल के वैज्ञानिक अरुण शर्मा ने बताया कि प्रदेश में 3 साइक्लोनिक सर्कुलेशन सक्रिय हैं। बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है. वहीं ट्रफ लाइन भी गुजर रही है. इसके चलते पूरे क्षेत्र में जोरदार बारिश का सिस्टम बना हुआ है. इसका प्रभाव उत्तरी और पूर्वी भागों में अधिक है।

पचमढ़ी सबसे ठंडा रहा

मौसम विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में राज्य में मानसून की जोरदार सक्रियता देखी गई. भोपाल में झमाझम बारिश हुई. शाम तक 1 इंच से अधिक बारिश हुई। बालाघाट के मलाजखंड और सिवनी में 1/4 इंच, उमरिया और खजुराहो में 1 इंच बारिश दर्ज की गई। मंडला, धार, नर्मदापुरम, पचमढ़ी, रतलाम और उज्जैन में भी बारिश हुई। अनूपपुर, उमरिया, बालाघाट, डिंडोरी, मंडला, जबलपुर, कटनी, पन्ना, रायसेन, सीहोर, विदिशा, राजगढ़, देवास, शाजापुर, भिंड, मंदसौर, सिवनी, सीधी, सिंगरौली, शिवपुरी, शहडोल सहित श्योपुरकला, मुरैना, झाबुआ, अलीराजपुर , टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज, शहडोल, छिंदवाड़ा, बैतूल, पांढुर्ना, नर्मदापुरम समेत कई जिलों में बारिश से तापमान में गिरावट आई।

भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन समेत कई जिलों में पारा 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा. पचमढ़ी सबसे ठंडा रहा. यहां दिन का तापमान 26.8 डिग्री रहा. सिवनी में तापमान 27.2 डिग्री, मलाजखंड में 28.5 डिग्री और मंडला में 28.8 डिग्री दर्ज किया गया |

- Advertisement -

AgarAmarkantakAndhi SingrauliAndhra PradeshanuppurAPAP. Apart from thisAshoknagarBairagarh APBalaghatBarwaniBetulBhedaghatBhimbetkaBhopalChhatarpurChitrakootDatiaDewasDharDindoriEast DamohGunaGwaliorHardaHeavy rain with lightning is likely to continue over SagarKatniKhajuraho and JabalpurKhandwaKhargoneKuno NPMaiharMandlaMandsaurmauganjMorena.MP WeatherMP Weather TodayNarmadapuramNarsinghpurNeemuchNiwariNorth ChhindwaraOmkareshwarOrchhaPachmarhiPannaRaisenRajgarhRatangarhRewaSanchiSatnaSehoreSeoniShahdolShajapurSheopur KalanShivpuriSidhiTikamgarhTRUdayagiriUjjainUmariaVidishaVIRAT VASUNDHARA NEWSViratvasundharaWest Damoh
Comments (0)
Add Comment