Shahdol News: पांच दिनों से गुमशुदा ट्रेनर युवती की सोन नदी में संदिग्ध हालात में मिली लाश घटना की जांच में जुटी पुलिस।
मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के देवलोंद थाना अंतर्गत चचाई गांव में उसे वक्त हड़कंप मच गया जब गांव से निकलने वाली सोन नदी में एक युवती की लाश देखी गई नदी के पास चरवाह जब अपने मवेशियों को चारा रहे थे उस दौरान उनकी नजर नदी के किनारे उतराई लाश पर पड़ी तो चरवाहों ने तत्काल घटना की सूचना देवलोंद पुलिस को दी घटना की सूचना पर घटनास्थल पहुंची पुलिस द्वारा युवती के शव को नदी से बाहर निकाला गया और पंचनामा तैयार कर मृतक युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया मृतक युवती की पहचान रीना द्विवेदी निवासी जिला उमरिया थाना पाली के रूप में की गई है।
पांच दिनों से युवती थी गुमशुदा।
युवती के बारे में बताया गया है कि विगत पांच दिनों से गुमशुदा थी युवती शहडोल जिले के ब्यौहारी में रहकर मास्टर ट्रेनर का काम करती थी और बीते पांच दिनों से वह घर से अचानक लापता हो गई थी युवती के गुमशुदा होने पर परिजनों ने ब्यौहारी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था युवती के परिजनों की शिकायत पर ब्यौहारी पुलिस ने मामला दर्ज कर युवती की तलाश कर रही थी अब उसी गुमशुदा युवती का शव देवलौंद थाना अंतर्गत चचाई गांव की सोन नदी में मिला है।
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप।
सोन नदी में रीना द्विवेदी की लाश मिलने के बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा परिजनों ने बताया कि रीना द्विवेदी ब्यौहारी में रहकर मास्टर ट्रेनर का कार्य करती थी, बीते पांच दिनों से गुमशुदा थी जिसकी शिकायत उन्होंने ब्यौहारी थाना में दर्ज कराई थी परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि किसी ने रीना को मारकर नदी में फेंक दिया है पुलिस को पूरे घटना की गंभीरता से जांच करनी चाहिए और आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जानी चाहिए।
क्या कहती है पुलिस।
घटना को लेकर देवलोंद थाना प्रभारी डीके दहिया द्वारा बताया गया है कि चचाई गांव स्थित सोन नदी के किनारे मवेशी चरा रहे एक व्यक्तियों ने नदी के किनारे संदिग्ध हालात में युवती का शव देखा था और पुलिस को सूचना दी थी मौके पर पहुंची पुलिस ने नदी के पानी से शव बाहर निकलवाया और युवती की पहचान के प्रयास किए गए तो युवती की पहचान जिला उमरिया के थाना क्षेत्र पाली निवासी रीना द्विवेदी के रूप में हुई है।