- Advertisement -

- Advertisement -

Shahdol news, नए कानून, नए समाधान, सर्वप्रथम नागरिक, जन जागरुकता अभियान में सड़क पर उतरे संभागायुक्त और अधिकारी।

- Advertisement -

Shahdol news, नए कानून, नए समाधान, सर्वप्रथम नागरिक, जन जागरुकता अभियान में सड़क पर उतरे संभागायुक्त और अधिकारी।

 

- Advertisement -

शहडोल। आज 1 जुलाई 2024 से पूरे भारत देश में नया कानून लागू कर दिया गया है जिसको लेकर शासन प्रशासन द्वारा भारतीय न्याय संहिता का प्रचार प्रसार किया जा रहा है बीते दिन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने वीडियो कंप्रेसिंग के जरिए पूरे मध्य प्रदेश के सभी कमिश्नर आईजी डीआईजी कलेक्टर और एसपी संबोधित किए थे इससे पहले पुलिस विभाग की अधिकारी थाना प्रभारियों और पुलिस विभाग के कर्मचारियों को ट्रेनिंग दे चुके हैं ।

राज्य सरकार द्वारा उत्साह पूर्वक भारतीय न्याय संहिता कानून का जनता को पाठ पढ़ाया जा रहा है इससे पहले भारत देश में अंग्रेजों का बनाया कानून भारतीय दंड संहिता प्रचलन में था जिसे भारत सरकार ने बदलकर अब भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा अधिनियम व साक्ष्य अधिनियम को 1 जुलाई 2024 से पूरे देश में लागू कर दिए हैं।

भारत देश का कानून आज एक जुलाई से उसका स्वरूप प्रचलन में आ गया है नई कानून को जन जागरण अभियान बनाकर शहडोल संभाग के कमिश्नर श्री बीएस जामोद द्वारा आज सुबह से ही बरसात में छाता लगाकर मैदान में उतर चुके हैं उनके साथ पुलिस और राजस्व विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी कदमताल करते देखे जा रहे हैं संभाग आयुक्त शहडोल द्वारा नई कानून व्यवस्था को लेकर जनता को संदेश दिया जा रहा है कि भारत देश का यह नया कानून जनता को शीघ्र न्याय दिलाएगा।

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCollector ShahdolCommissioner ShahdolCongressIG shahdolJan sampark ShahdolJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshMP governmentMP NEWSPro shahdolShahdol policeSP shahdolViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment