सार्वजनिक जगह से शराब की दुकान हटाने महिलाओं ने कलेक्टर मऊगंज से की मांग।
जिला मुख्यालय मऊगंज में शराब की दुकान हटाने को लेकर अब महिलाएं सामने आ गई हैं महिलाओं का कहना है कि मऊगंज शहर में संचालित दोनों कंपोजिट शराब की दुकानें सार्वजनिक स्थल में होने से आए दिन घटनाएं होती रहती है स्कूली छात्र बहन बेटियां अपने आप को असुरक्षित महसूस करती हैं बस स्टैंड के अंदर शराब की दुकान होने से बस यात्रियों में महिलाएं बच्चे बहन बेटियां यात्रा के दौरान सामाजिक तत्वों से भयभीत रहती हैं शाम ढलते ही शराबियों का जमावड़ा लगता है जिससे निकलना मुश्किल हो जाता है इस संबंध में कई बार सामाजिक संगठनों महिलाओं द्वारा शराब की दुकान हटाने की शिकायत की गई किंतु ठेकेदार व आबकारी विभाग की मनमानी से दुकान नहीं हटाई जा रही सोमवार को प्रदेश कांग्रेस महिला सेवा दल की प्रदेश सचिव अरुण तिवारी द्वारा दर्जनों महिलाओं के साथ मऊगंज कलेक्टर को दुकान हटाने का आवेदन दिया गया उनके साथ बेला काली पटेल सुषमा द्विवेदी किरण साकेत श्याम जी सेन कई दर्जन महिलाओं द्वारा कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव से शराब दुकान हटाने की मांग की गई है। ताकि स्कूली छात्र छात्राएं महिलाएं बहन बेटियां निर्भीक होकर अपने अन्य कार्यों के साथ निर्भीक होकर सुरक्षित आवागमन कर सकें।
अक्सर देखने को और सुनने को मिलता है कि शराब की दुकान के सामने नशेड़ियों द्वारा उत्पाद मचाई जाती है इसके अलावा अगर महिलाएं और इस पूरी छात्र वहां से गुजरती हैं तो उनके साथ भी छींटाकशी की जाती है जिसके कारण अब शहर में संचालित कंपोजिट शराब की दुकान को हटाने के लिए महिलाओं ने कलेक्टर मऊगंज को ज्ञापन सौंपा है।