- Advertisement -

- Advertisement -

MP news, एक ही परिवार के पांच लोगों का फांसी के फंदे पर लटकता मिला शव आत्महत्या या फिर हत्या —?

- Advertisement -

MP news, एक ही परिवार के पांच लोगों का फांसी के फंदे पर लटकता मिला शव आत्महत्या या फिर हत्या —?

मध्यप्रदेश के आलीराजपुर से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है जहां एक किसान परिवार के पति-पत्नी और तीन बच्चों के शव फांसी के फंदे पर लटके मिले हैं एक ही परिवार के पांच लोगों का शव फांसी के फंदे पर लटकता मिलने के बाद हड़कंप मच गया इस घटना को लेकर नेता प्रतिपक्ष और सत्तारूढ़ भाजपा के नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ऐसा कैसे हो सकता है नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंहार ने कहा कि इस परिवार ने कभी परेशानी का जिक्र नहीं किया आदिवासी इतना कमजोर नहीं हो सकता कि आत्महत्या कर ले तो वहीं सत्ताधारी पार्टी भाजपा के मंडल अध्यक्ष जयपाल सिंह का कहना है कि ‘यह परिवार खुदकुशी जैसा कदम नहीं उठा सकता उनकी हत्या की गई है हालांकि एफएसएल की टीम फॉरेंसिक की प्राथमिक जांच पड़ताल में घटनास्थल पर किसी भी तरह संघर्ष के निशान नहीं मिले हैं।

यह है मामला।

मध्य प्रदेश के अलीराजपुर में एक आदिवासी किसान के पूरे परिवार की लाश फांसी के फंदे पर लटकी मिली है जिसमें किसान, पति पत्नी उसकी एक बेटी और दो बेटे शामिल हैं इस घटना से पूरे प्रदेश में मामला मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले के थाना क्षेत्र सांडवा अंतर्गत रावड़ी गांव का है जहां बीते सोमवार को किसान राकेश सिंह उसकी पत्नी ललिता, बड़ी बेटी लक्ष्मी, बेटा प्रकाश और अक्षय की फांसी के फंदे पर लटकता शव मिला है यहां सबसे संदेहास्पद यह है कि सभी फंदे लाइन से बनाए गए थे और एक के बाद एक सबकी लासें लटक रही थी इस घटना से पूरे क्षेत्र में भय का माहौल देखा जा रहा है।

- Advertisement -

क्या कहते हैं रिस्तेदार और ग्रामीण।

मृतक परिवार के रिश्तेदारों का कहना है कि, राकेश सिंह मजबूत इरादों का व्यक्ति था वह किसी भी हालत में आत्महत्या नहीं कर सकता है उसकी हत्या की गई है तो वहीं पड़ोसियों का कहना है कि, राकेश सिंह और उसके परिवार के लोग कभी परेशान नहीं दिखाई दिए और किसी से कभी अपनी परेशानी नहीं बताई यह परिवार आत्महत्या नहीं कर सकता इनकी हत्या कर फांसी के फंदे पर लटकाया गया होगा इस घटना को लेकर स्थानीय भाजपा नेता मंडल अध्यक्ष जयपाल सिंह ने कहा कि यह परिवार आत्महत्या नहीं कर सकता पुलिस को इस मामले को हत्या मानकर ही जांच पड़ताल करनी चाहिए तो वहीं मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि आदिवासी इतना कमजोर नहीं होता कि आत्महत्या करे इस घटना को हत्या मानकर जांच की जानी चाहिए, एफएसएल जांच रिपोर्ट का इंतजार है।

घटना की जांच के लिए एसआईटी गठित।

मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा इस पूरे मामले की जांच के लिए एस आई टी का गठन कर दिया है दी गई जानकारी के अनुसार अलीराजपुर पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण की जांच के लिए एसडीओपी जोबट के नेतृत्व में एसआईटी गठित की गई है।

- Advertisement -

AlirajpurBJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCongressindian national CongressJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark minister MPMP governmentMP NEWSMP policeViratvasundharaअपराधपुलिस
Comments (0)
Add Comment