सीधी पुलिस ने 1200 किलोमीटर का सफर तय कर नाशिक महाराष्ट्र से दो किशोरियों को किया दस्तयाब,
विराट वसुंधरा सीधी:- पुलिस अधीक्षक डॉ.रविंद्र वर्मा,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविन्द श्रीवास्तव, डीएसपी हेडक्वॉर्टर प्रिया सिंह के कुशल मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी बहरी रीता त्रिपाठी के नेतृत्व में बहरी पुलिस ने दो लापता हुई किशोरियों को नासिक महाराष्ट्र से दस्तयाब करते हुए परिजनों को सौंपा है। बहरी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 6 सितबंर को थाना मे उपस्थित आई फरियादियों ने अलग-अलग रिपोर्ट दर्ज कराया कि कि मेरी लड़की घर नही आई है जिसकी पता तलाश किए पर कही नही मिली मुझे लगता है की मेरी लड़की को कोई बहला-फुसलाकर ले गया है। बहरी पुलिस ने पृथक-पृथक से धारा 363 का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान लगातार किशोरियों की पता तलाश की जा रही थी,जो दोनों की उपस्थिति नासिक महाराष्ट्र में होना पाया गया। जिसकी दस्तयाबी हेतु तत्काल टीम गठित कर नासिक महाराष्ट्र रवाना किया गया।जिन्हे 10 सितबंर को दस्तयाब कर वैधानिक कार्यवाही के उपरांत किशोरियों को परिजनों के पास सुपुर्द कर दिया गया। दस्तयाबी में थाना प्रभारी रीता त्रिपाठी,एएसआई अजीत पाण्डेय त्रिपाठी, प्रआरक्षक अरविन्द यादव का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।