- Advertisement -

- Advertisement -

MP NEWS; मानसून का प्रवेश करते ही मध्य प्रदेश में सब्जी का दाम छुए आसमान

- Advertisement -

MP NEWS; मानसून का प्रवेश करते ही मध्य प्रदेश में सब्जी का दाम छुए आसमान जिले और आसपास के इलाकों में हो रही बारिश के कारण सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. शहर की मुख्य सब्जी मंडी में मेथी 70 रुपये प्रति किलो और धनिया 140 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. किसानों और व्यापारियों का कहना है कि बारिश के कारण सब्जियों की आवक कम है और दाम बढ़ रहे हैं.धनिया 140 और मिर्च 80 किलो और टमाटर 70 रुपये प्रति किलो बिक रहा है.

 

- Advertisement -

आलू 35 से 50 रुपये तक बिक रहा है. बाजार में धनिया 140 रुपये किलो बिक रहा है. गिलकी मंडी में यह 60-80 रुपये प्रति किलो बिक रही है. भिंडी 60 रुपये प्रति किलो, टमाटर 50 से 70 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. मिर्च 80-100 रुपये किलो बिक रही है. कुल मिलाकर बाजार में ऐसी कोई सब्जी नहीं है जो 40 किलो से कम बिक रही हो. किसानों के मुताबिक कुछ ही दिनों में सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.

 

 

- Advertisement -

hindi newsMP NEWStaja newsvirat news
Comments (0)
Add Comment